England Team new head coach in limited overs format: भारतीय टीम ने 29 जून को बारबाडोस में इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया। 17 साल बाद टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने और 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में राहुल द्रविड़ का अहम योगदान रहा, जिन्होंने बतौर हेड कोच अहम भूमिका निभाई। द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप तक ही था और अब उनकी जगह गौतम गंभीर ले चुके हैं। ऐसे में अब द्रविड़ की अगली पारी की काफी चर्चा हो रही है और दावा किया जा रहा है कि वह आईपीएल 2024 में किसी टीम के साथ जुड़ सकते हैं। इस बीच वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन चाहते हैं कि इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स टीम के अगले हेड कोच द्रविड़ बनें।
इंग्लैंड टीम के हेड कोच मैथ्यू मोट ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह मार्कस ट्रेस्कोथिक अंतिम रूप से नियुक्त किया गया। दरअसल, पिछले कुछ समय से इंग्लैंड का प्रदर्शन साधारण ही रहा है। इस दौरान इंलिश टीम ना तो वनडे वर्ल्ड कप खिताब बचा पाई और ना ही टी20 वर्ल्ड कप। इसी वजह से उन पर लगातर सवाल उठ रहे थे। अब उनके जाने के बाद इंग्लैंड को नए हेड कोच की तलाश है, जिसमें कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। अब इयोन मॉर्गन ने राहुल द्रविड़ के नाम का सुझाव देकर चर्चा को और रोचक बना दिया है।
इयोन मॉर्गन ने दिया राहुल द्रविड़ को इंग्लैंड का हेड कोच बनाने का सुझाव
स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में इयोन मॉर्गन ने कहा कि उनकी नजर में इंग्लैंड की व्हाइट बॉल के हेड कोच के लिए शीर्ष दावेदार राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैकलम हैं। साथ ही मॉर्गन ने मैकलम को वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक बताया है। उन्होंने कहा,
"मेरी नजर में इस समय आप राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैकलम के पास जाएंगे। मैं मैकलम इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मेरा मानना है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक है। आपको याद रखना होगा, यह इंग्लैंड क्रिकेट टीम है, यह दुनिया की सबसे संसाधन वाली क्रिकेट टीमों में से एक है, इसलिए यह रॉब की पर निर्भर है कि वह हेड कोच की भूमिका को आकर्षक बनाएं। इसके लिए आपके पास दुनिया भर के टॉप कोच के विकल्प हैं।"
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि राहुल द्रविड़ की वापसी राजस्थान रॉयल्स में हो सकती है। फ्रेंचाइजी ने वापसी के लिए उनसे संपर्क किया है। अगर ऐसा होता है तो फिर इंग्लैंड को अन्य विकल्पों पर विचार करना होगा।