बेन स्टोक्स के CSK की तरफ से IPL में खेलने को लेकर ब्रेंडन मैक्कलम ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

New Zealand v England - 2nd Test: Day 3
New Zealand v England - 2nd Test: Day 3

इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के इंजरी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ब्रेंडन मैक्कलम के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स को चाहिए कि वो स्टोक्स को काफी संभालकर रखें क्योंकि आईपीएल के बाद उन्हें एशेज में भी खेलना है।

बेन स्टोक्स वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान अपने घुटने की समस्या से जूझते दिखे। स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट में केवल दो ओवर गेंदबाजी की। वो दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करते समय भी घुटने की समस्या से जूझते नजर आए। उन्होंने पहली पारी में 27 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 116 गेंदों में 33 रन की पारी खेली थी, लेकिन इंग्लैंड को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

हालांकि इसके बावजूद बेन स्टोक्स ने आईपीएल में खेलने की बात कही है। स्टोक्स ने बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि वह चोट के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलने जा रहे हैं। यही वजह है कि ब्रेंडन मैक्कलम चाहते हैं कि बेन स्टोक्स की काफी देखभाल की जाए।

सीएसके में स्टोक्स की अच्छी तरह से देखभाल की जाएगी - मैक्कलम

उनके मुताबिक एशेज सीरीज को देखते हुए बेन स्टोक्स का पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक उन्होंने कहा,

मुझे नहीं लगता है कि वो खुद को जोखिम में डाल रहे हैं। चेन्नई का सेट-अप काफी अच्छा है और उनके पास बेहतरीन मेडिकल टीम है। वो अपने खिलाड़ियों का काफी अच्छी तरह से ख्याल रखते हैं। स्टोक्स मानसिक रूप से मजबूत हैं और उन्हें पता है कि बड़े मोमेंट्स के लिए कैसे तैयार रहा जाता है। इसी वजह से मुझे उनको लेकर कोई चिंता नहीं है। स्टोक्स एक ऐसे प्लेयर हैं जो हर एक चीज में बड़ी तस्वीर देखते हैं, इसी वजह से मुझे कोई चिंता नहीं है कि उनकी अच्छी से देखभाल की जाएगी। वो एशेज का इंतजार कर रहे हैं।

Quick Links