आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होने वाला है। 19 सितंबर को मुंबई और चेन्नई के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले ही पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इस आईपीएल सीजन के विजेता की भविष्यवाणी कर दी है। ब्रेट ली के मुताबिक ये टीम इस सीजन आईपीएल जीतने की प्रबल दावेदार है।
ब्रेट ली इस वक्त आईपीएल कमेंट्री के लिए मुंबई में हैं और अपने होटल रूम में सेफ्ल आइसोलेशन में हैं। इसी दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब का सेशन किया और फैंस के सवालों के जवाब दिए।
ब्रेट ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को बताया इस आईपीएल सीजन का विजेता
इस सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक फैन ने ब्रेट ली से इस सीजन के विजेता का नाम पूछा और कहा कि वो बताएं कि इस आईपीएल सीजन कौन सी टीम चैंपियन बन सकती है। इस पर पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का नाम लिया। उन्होंने कहा कि आईपीएल विजेता की भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है लेकिन मैं सीएसके के साथ जाउंगा।
ये भी पढ़ें: "हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड जैसे हिटर आईपीएल में रन बनाने के लिए जूझते नजर आएंगे"
ब्रेट ली ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का नाम लिया और कहा कि इस सीजन वो चैंपियन बन सकते हैं। अब देखना ये है कि सीएसके की टीम का प्रदर्शन इस सीजन कैसा रहता है और वो चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का कारनामा कर पाते हैं या नहीं।
वैसे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये सीजन अभी तक काफी मुश्किलों भरा रहा है। पहले टीम के 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसमें दो खिलाड़ी भी थे। इसके बाद पठानकोट में सुरेश रैना के परिवार वालों पर हमला हुआ और उन्होंने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया। ये सीएसके के लिए एक बड़ा झटका था। सुरेश रैना टीम के उपकप्तान हैं और हर सीजन काफी रन बनाते हैं।
इसके बाद टीम के एक और दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने व्यक्तिगत कारणों से इस आईपीएल सीजन से अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में सीजन की शुरुआत से पहले ही दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुके हैं। हालांकि सीएसके टीम में और भी कई जबरदस्त प्लेयर हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2020 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन