जहां एक तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचकर देश का नाम रोशन कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ तनिषा सेन नाम की एक बच्ची ने अपने कौशल से सभी का दिल जीत लिया। उसका शानदार बल्लेबाजी देखकर ब्रेट ली भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके।
आईसीसी ने साझा किया वीडियो
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें बंगलुरु की एक छह साल की लड़की ने सबसे अपने काबिलियत के दम पर हैरान कर दिया। इस वीडियो में उसकी शानदार बल्लेबाजी की झलक दिखाई दे रही है।
ब्रेट ली का सामना कर रही तनिषा
इस वीडियो में ब्रेट ली बॉलिंग कर रहे हैं जबकि छह साल की तनिषा बल्ला पकड़े उनका सामना कर रही है। टी -20 वर्ल्ड कप के ट्विटर हैंडल पर वीडियो को कैप्शन में तनिषा को भविष्य की स्टार बताया गया है।
ये भी पढ़ें:IPL 2020: क्रिस वोक्स ने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया
ब्रेट ली ने बताया अविश्वसनीय
तनिषा सेन के इस कौशल से महान क्रिकेटर ब्रेट ली भी प्रभावित हो गए। उन्होंने कहा कि "मैं नर्वस हूं, यह ऐसा है जैसे मैं सचिन तेंदुलकर को एक लड़की के रूप में देख रहा हूं जब वह छह साल का था। यह अविश्वसनीय है।" ब्रेट ली का कहना है कि मुझे एक भी कारण नहीं पता कि यह लड़की अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्यों नहीं जा सकती
इस क्रिकेटर को मानती हैं आइडल
तनिषा सेन की तुलना भले ही सचिन तेंडुलकर से की जा रही हो लेकिन वो खुद को आइडल सचिन तेंदुलकर को नहीं मानती। उनका कहना है कि उनकी पसंदीदा क्रिकेटर स्मृति मंधाना हैं, न कि तेंदुलकर।
महिला दिवस को होगा फाइनल मुकाबला
ICC महिला T20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा। भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैदान पर उतरेगा।