ब्रेट ली ने मिचेल स्टार्क के एशेज सीरीज की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

मिचेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को चलता कर दिया
मिचेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को चलता कर दिया

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेट ली (Brett Lee) ने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले ही ओवर में विकेट चटकाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ब्रेट ली ने मिचेल स्टार्क की काफी तारीफ की और कहा कि इसी वजह से मैं उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किए जाने के पक्ष में नहीं था।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से पांच मैचों के टेस्ट सीरीज की शुरूआत हुई। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में सिर्फ 147 रन पर समेट दिया। कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए और कंगारू टीम को मैच में आगे कर दिया।

मिचेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को बोल्ड कर दिया

इंग्लैंड के विकेटों की शुरूआत दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने की। उन्होंने इस सीरीज की पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को पवेलियन भेज दिया। स्टार्क ने एक बेहतरीन गेंद पर बर्न्स को बोल्ड कर दिया और इस झटके से मेहमान टीम कभी उबर ही नहीं पाई।

ब्रेट ली ने स्टार्क के गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सब लोग स्टार्क को ड्रॉप करने की बात कह रहे थे लेकिन मैं उन्हें इसीलिए खिलाना चाहता था। ली ने ट्वीट कर कहा,

इसी वजह से मैंने स्टार्क का चयन किया था।

आपको बता दें कि ब्रेट ली ने एशेज की शुरूआत से पहले कहा था कि मिचेल स्टार्क भले ही अभी खराब फॉर्म से जूझ रहे हों लेकिन उन्हें एशेज के पहले मुकाबले में मौका जरूर मिलना चाहिए। ली के मुताबिक इस तरह के मुकाबले में एक्सपीरियंस का काफी महत्व होता है और इसी वजह से स्टार्क को पहले मुकाबले में जरूर खिलाना चाहिए।

Quick Links