वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाजों की बात करें, तो उसमें ब्रायन लारा का नाम काफी ऊपर लिया जाता है। भले ही यह महान कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले चुका है, लेकिन रविवार को एक बार फिर से क्रिकेट फैंस को मैदान पर लारा की बल्लेबाजी देखने को मिली। रविवार को द सेलेक्टर फैन कप के दौरान ब्रायन लारा ने बेहतरीन शॉट लगाए।इस टूर्नामेंट में ब्रावो इलेवन बनाम पोलार्ड इलेवन के बीच मैच के दौरान ब्रायन लारा ने बेहतरीन खेल दिखाया और उन्होंने अपनी पारी के दौरान अपना ट्रेडमार्क ‘लेट कट’ शॉट भी खेला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो को क्रिकेट फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।Brian Lara - not your everyday T20 number 3 pic.twitter.com/7vTngaXANA— Dipankar Lahiri (@soiledshoes) September 1, 2019Pollard XI vs Bravo XI. It also features Brian Lara. Read the rules! Crazzzyyy 😄#TheSelectorFanCup pic.twitter.com/oR4soFiOq9— Vinesh Prabhu (@prabhu_vinesh) September 1, 2019यह बात तो साफ जाहिर है कि इस शॉट को लारा से बेहतर ढंग से शायद ही कोई और खिलाड़ी खेल सके। यही कारण रहा कि जब काफी लंबे समय बाद लारा मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे, तो उन्होंने अपना ट्रेडमार्क शॉट यानी ‘लेट कट’ खेला। उन्होंने इस शॉट के जरिए थर्ड मैन की तरफ शानदार बॉउंड्री लगाई। हांलाकि उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी। उन्होंने अपनी पारी में मात्र 12 रन ही बनाए।यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : रविचंद्रन अश्विन के दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने पर हमें बेहद खुशी होगी- सौरव गांगुलीगौरतलब है कि ब्रायन लारा ने आखिरी बार यूएई में 2016 में मास्टर्स चैंपियंस लीग के दौरान और पिछले साल यूएसए में क्रिकेट आल-स्टार्स सीरीज के दौरान मैच खेला था। इसके बाद एक बार फिर से उन्होंने ब्रावो इलेवन की तरफ से रविवार को मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया। ब्रावो इलेवन में जहां ब्रायन लारा, सुनील नरेन और लिंडल सिमंस जैसे खिलाड़ी शामिल थे, तो वहीं पोलार्ड इलेवन में दिनेश रामदीन, जेम्स नीशम और श्रीलंका के सीक्कुगे प्रसन्ना जैसे खिलाड़ी शामिल थे।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।