वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने एशेज सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में बताया है कि इस कड़े मुकाबले वाली सीरीज में कौन सी टीम विजेता होगी और कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाएगा और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन होगा। ब्रायन लारा ने अपनी इस भविष्यवाणी को लेकर एक ट्वीट भी किया है।महान बल्लेबाज लारा का मानना है कि इंग्लैंड में आयोजित हो रही इस सीरीज में विश्व कप विजेता इंग्लैंड के हाथों ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के जो रूट होंगे। वहीं जो गेंदबाज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाएगा, उसका नाम है क्रिस वोक्स।My Predictions for the Ashes @icc 🔶 Ashes 2019Winners: #englandMost Runs: @root66Most Wickets: @chriswoakes#ashes #lovecricket #cricket #icc #engvsaus #testcricket pic.twitter.com/8AB4W0nHmj— Brian Lara (@BrianLara) August 1, 2019उन्होंने इस भविष्यवाणी को लेकर जो ट्वीट किया है, उसमें लिखा है, ‘एशेज 2019 के लिए मेरी भविष्यवणी, विजेता : इंग्लैंड, सबसे अधिक रन : जो रूट और सबसे ज्यादा विकेट : क्रिस वोक्स।यह भी पढ़ें : Ashes 2019: टिम पेन की हैंडशेक की नई परम्परा से खुश नहीं हैं जो रूट और कोच ट्रेवर बैलिस-गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने 2017-18 में यह सीरीज जीती थी। वहीं इस बार एशेज सीरीज इंग्लैंड में खेली जा रही है। इसलिए इंग्लैंड की टीम इस सीरीज को जीतने के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हाल ही में इंग्लिश ने वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता है और यही वजह है कि उन्हें एशेज सीरीज जीतने का दावेदार माना जा रहा है। इंग्लैंड को उनकी घरेलू परिस्थितियों का भी फायदा मिल सकता है। अभी तक हुए दो दिन के खेल में ज्यादातर इंग्लैंड की टीम ही हावी रही है। हालांकि स्टीव स्मिथ ने पहले दिन शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को एक शर्मनाक स्कोर पर आउट होने से बचाया।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।