ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी को चिंता मानते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बयांन दिया है। ब्रायन लारा ने कहा कि वेस्टइंडीज की टीम के पास पांच दिन तक टिकने की क्षमता नहीं है। इसके अलावा ब्रायन लारा ने यह भी कहा कि वेस्टइंडीज की टीम को इसे चार दिन का मैच समझते हुए खेलना चाहिए।
ब्रायन लारा ने बीबीसी स्पोर्ट से बातचीत करते हुए कहा कि विंडीज को पहले बनाई गई योजना के अनुसार ही चलना होगा। मैच को चार दिन का समझते हुए इंग्लैंड पर दबाव बनाना होगा क्योंकि उनके देश में उन्हें हराना आसान नहीं है। ब्रायन लारा ने यह भी कहा कि गेंदबाजी में विंडीज टीम अच्छी है लेकिन बल्लेबाजी विभाग चिंता माँ विषय है।
यह भी पढ़ें:भारतीय टीम की वनडे क्रिकेट में 3 सबसे शर्मनाक हार
ब्रायन लारा ने बल्लेबाजी को चिंता माना
ब्रायन लारा ने कहा कि बल्लेबाजी इस टीम का चिंता का विषय है इसलिए वे पांच दिन तक नहीं टिक पाएंगे। चार दिन का मैच दिमाग में रखकर खेलना होगा। इसके अलावा ब्रायन लारा ने यह भी कहा कि अगर वेस्टइंडीज की टीम जीत दर्ज करती है, तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।
गौरतलब है कि इंग्लैंड को उनके घर में वेस्टइंडीज की टीम 1988 के बाद से नहीं हरा पाई है। शायद यही कारण है कि ब्रायन लारा ने इस सीरीज को मुश्किल बताया। वेस्टइंडीज की टीम बायो सिक्योर्ड माहौल में मुकाबले खेलेगी। दर्शकों के आने पर पाबंदी रहेगी और बंद दरवाजों में ही मुकाबले खेले जाएँगे।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज पर नजरें सभी की है। क्रिकेट जगत इस सीरीज से विश्लेषण करेगा कि कोरोना वायरस से बचते हुए कैसे मुकाबले आयोजित किये जाएं। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आठ जुलाई से साउथैम्पटन में शुरू होगा। पिछले महीने से विंडीज टीम इंग्लैंड में ही रहकर ट्रेनिंग कर रही है। चार महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की एक बार फिर वापसी होगी।