Brisbane Gabba Stadium Demolished: 19 जनवरी 2021... वो दिन जिसने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हमेशा-हमेशा के लिए खास यादें जोड़ दी। इस मैदान में सात समंदर पार यानी ऑस्ट्रेलिया में इसी दिन टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का जोश हेजलवुड की गेंद पर वो विनिंग चौका और कमेंटेटर विवेक राजदान के द्वारा कहे गए वो शब्द.... टूटा है आज गाबा का घमंड। शायद ये पल कोई भारतीय फैंस नहीं भूल सकता।
ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम को ध्वस्त करने की तैयारी
टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार जीत वाला ये वेन्यू अब कुछ ही वक्त का मेहमान है। जी हां... हम यहां ऑस्ट्रेलिया करे ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड की बात कर रहे हैं। जिसका अब कुछ ही सालों का अस्तित्व बचा है। ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऐतिहासिक स्टेडियम गाबा क्रिकेट ग्राउंड को ध्वस्त किया जाएगा। जिसका फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नहीं बल्कि ब्रिस्बेन सरकार ने लिया है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के गढ़ माने जाने वाले ब्रिस्बेन में स्थित गाबा क्रिकेट ग्राउंड को 2032 के ओलंपिक गेम्स के बाद ध्वस्त कर दिया जाएगा। इस स्टेडियम को लेकर मंगलवार 25 मार्च को ब्रिस्बेन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और इस फैसले को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने का भी ग्रीन सिग्नल है और उन्हें ब्रिस्बेन सरकार के इस फैसले पर किसी तरह का ऐतराज नहीं है।
2032 के ओलंपिक के बाद गाबा को गिराकर बनेगा नया स्टेडियम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सबसे ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम को ध्वस्त करने का फैसला कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि अब ब्रिस्बेन में होने वाले क्रिकेट मैचों को 60 हजार दर्शकों की क्षमता वाले ब्रिस्बेन के ही विक्टोरिया पार्क में बने नए स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहीं गाबा स्टेडियम को ध्वस्त कर वहां पर एक नया क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। गाबा में 1931 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था। जिसके बाद से वो अब तक ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऐतिहासिक वेन्यू रहा है। लेकिन अब यहां एक नया स्टेडियम बनेगा।
बताया जा रहा है कि यहां पर 3.8 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की लागत में नए स्टेडियम को तैयार किया जाएगा। जो क्रिकेट के साथ ही दूसरे आयोजन के लिए भी काम कर सके। क्वींसलैंड के प्रीमियर डेविस क्रिसफुली ने अपने एक बयान में बताया कि, यह नया स्टेडियम क्रिकेट और अन्य खेलों के लिए एक शानदार मंच बनेगा।