ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होने वाला बुशफायर रिलीफ मैच मेलबर्न में शिफ्ट कर दिया गया है। बारिश की आशंका के चलते ऐसा हुआ है। आठ फरवरी की जगह यह मैच अब 9 फरवरी को खेला जाएगा। इसके साथ ही अब कुछ पूर्व क्रिकेटर भी मुकाबले से हट गए हैं। दो टीमों में से अब एक का नाम भी बदल दिया गया है।
शेन वॉर्न इस मैच का हिस्सा बनने वाले थे और वॉर्न इलेवन की कप्तानी भी करने वाले थे लेकिन वे मैच से हट गए हैं। उनकी जगह अब एडम गिलक्रिस्ट ने ली है और टीम का नाम गिलक्रिस्ट इलेवन होगा। माइकल क्लार्क, ग्रैस हैरिस और ब्रैड फिटलर भी मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएँगे। सचिन तेंदुलकर के साथ वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी कर्टनी वॉल्श पहले किसी टीम के कोच बनने वाले थे लेकिन अब टीम में खेलते हुए दिखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन को गिलक्रिस्ट इलेवन का कोच बनने का सौभाग्य मिला है।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर रिलीफ मैच में खेलेंगे
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच टी20 मैच के तुरंत बाद जंक्शन ओवल मैदान पर पोंटिंग इलेवन और गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच मैच होगा। इस मैच में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के अलावा ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा भी खेलते हुए नजर आएंगे।
कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के जंगलों में गहरी आग लगी थी। इसमें हजारों जानवर और पक्षी मारे गए थे। कई लोग प्रभावित हुए थे और स्थिति काफी भयावह हो गई थी। इस आग से पीड़ित लोगों और प्रभावित क्षेत्र के लिए फंड एकत्रित करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह चैरेटी मैच आयोजित करने का फैसला किया है। आठ फरवरी के लिए आयोजित यह मुकाबला अब 9 फरवरी को सिडनी से मेलबर्न स्थानांतरित कर दिया गया है।