ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर कप्तान आरोन फिंच ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बड़ा बयान दिया है। फिंच ने कहा कि विराट कोहली जब क्रिकेट से संन्यास लेंगे तो वनडे के ऑल टाइम श्रेष्ठ बल्लेबाज होंगे। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बारे में तुलना पर भी आरोन फिंच ने कुछ अहम बातें कही।
स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए आरोन फिंच ने कहा कि जिस समय विराट कोहली क्रिकेट से संन्यास लेंगे, तब वे वनडे के ऑल टाइम श्रेष्ठ बल्लेबाज होंगे। उनके खिलाफ खेलने को फिंच ने सुंदर चीज बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आप बेस्ट से भी बेस्ट के खिलाफ खेल रहें हो। उन्होंने कहा कि जिस तरह विराट कोहली वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हैं और शतक जड़ते हैं, यह असाधारण है। अगर अभी तक वे नहीं बने हैं, तो संन्यास लेने के समय ऑल टाइम श्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी होंगे।
यह भी पढ़ें:वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट जीतने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की तुलना
आरोन फिंच ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की तुलना पर कहा कि स्मिथ को टेस्ट में थोड़ा सा आगे दिखते हैं। विराट शायद ऐसी विकेटों पर खेले हैं जहाँ गेंद ज्यादा उछाल लेती है या ज्यादा नीचे रहे। ज्यादा स्पिन भी गेंद कई बार हो जाती है। फिंच ने कोहली और स्मिथ का रिकॉर्ड घर और बाहर दोनों जगह शानदार बताया और कहा कि ये दोनों शानदार खिलाड़ी हैं।
टी20 क्रिकेट में स्मिथ और कोहली के बीच तुलना पर फिंच ने कोहली को आगे बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रारूप में कोहली ने ज्यादा मैच खेले हैं और आपको पारी को आगे लेकर जाने के लिए आक्रामक अंदाज में खेलना होगा। पहली बॉल से ऐसा आक्रामक खेल खेलना होता है।
गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ इस समय आईसीसी रैंकिंग में नम्बर एक बल्लेबाज हैं। विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। दोनों के बीच अक्सर तुलना होती रहती है लेकिन टेस्ट के अलावा स्टीव स्मिथ सीमित ओवर क्रिकेट में विराट कोहली के आप-पास भी नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में भी कोहली बेहतरीन खेल रहे हैं और इसमें स्मिथ भी बेहतरीन करते हैं। तीनों प्रारूप को मिलाकर कहा जाए तो विराट कोहली बहुत आगे हैं।