डेविड वॉर्नर दोबारा कर सकते हैं कप्तानी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया एक बड़ा फैसला

Australia v England - ODI Series: Game 1
Australia v England - ODI Series: Game 1

इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी के दरवाजे खुल गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे डेविड वॉर्नर की कप्तानी के ऊपर लगा बैन हट सकता है और वो दोबारा कप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने कोड ऑफ कंडक्ट नियमों में संशोधन करने का फैसला किया है। अक्टूबर में इसको लेकर एक मीटिंग हुई थी जिसमें कहा गया कि इस मीटिंग के दौरान जो भी फैसले लिए गए उसे लागू कर दिया गया है और अब डेविड वॉर्नर अपने बैन के खिलाफ अपील कर सकेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा कि जो बदलाव किए गए हैं उसके मुताबिक,

अब जो नियम हैं उसके मुताबिक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ अपने ऊपर लगे लंबे समय के बैन को हटाने के लिए अपील कर सकते हैं।

डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर बॉल टैंपरिंग के बाद लगाया गया था बैन

दरअसल डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रोफ्ट 2018 में साउथ अफ्रीका टूर के दौरान बॉल टैंपरिंग के दोषी पाए गए थे। इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर एक-एक साल का बैन लगाया गया था और बैनक्रोफ्ट को 9 महीने के लिए बैन किया गया था। डेविड वॉर्नर की भूमिका इस मामले में सबसे ज्यादा थी और इसी वजह से उनके ऊपर आजावीन कप्तानी करने पर भी बैन लगा दिया गया था। स्टीव स्मिथ पर भी कप्तानी का बैन लगा था लेकिन उन्हें एशेज 2021-22 से पहले ऑस्‍ट्रेलिया का उप-कप्‍तान बनाया गया था।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैपल ने डेविड वॉर्नर के ऊपर से कप्तानी का बैन हटाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि डेविड वॉर्नर को काफी सजा मिल चुकी है और उनके ऊपर से कप्तानी का बैन हटा लेना चाहिए और उन्हें लीड करने का मौका मिलना चाहिए।

Quick Links