वर्मा ने एक बयान जारी कर कहा, "ठाकुर ने बिहार क्रिकेट की सम्बद्धता के सम्बंध में सर्वोच्च न्यायालय में झूठी गवाही दी है। हमारे पास इसे लेकर पर्याप्त सबूत हैं और अब मेरी कानूनी टीम उनके खिलाफ मुकदमा दायर करने की तैयारी में है।" वर्मा ने कहा कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि ठाकुर ने किस तरह बिहार के युवा खिलाड़ियों के साथ धोखा किया है और बिहार की सम्बद्धता को लेकर शपथ लेकर सर्वोच्च न्यायालय में लगातार झूठी गवाही दी है। वर्मा ने कहा कि यह बीसीसीआई की गलत नीतियों का ही नतीजा है कि बीते 16 साल पहले राज्य के विभाजन के बाद से यहां के क्रिकेट खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने से वंचित रहे हैं। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor