Cameron Bancroft and Daniel Sams Collide While Fielding: क्रिकेट के मैदान में कभी-कभी ऐसी दर्दनाक घटना देखने को मिल जाती है, जिसके बाद हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मैदान में दो फील्डरों के बीच आपसी टक्कर के नजारे कई बार देखने को मिलते हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली जा रही बिग-बैश लीग 2024-25 में एक मैच के दौरान 2 फील्डर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई और एक दर्दनाक हादसा हो गया।जी हां... बिग-बैश लीग के इस सीजन में शुक्रवार को सिडनी थंडर के 2 खिलाड़ी डेनियल सैम्स और कैमरन बेनक्राफ्ट के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में जहां कैमरन बेनक्राफ्ट की नाक टूट गई तो वहीं डैनियल सैम्स के कंधे में जबरदस्त चोट लगी है। इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा।बिग-बैश लीग में बड़ा हादसा, बेनक्राफ्ट और डैनियल सैम्स के बीच जबरदस्त टक्करदरअसल बिग-बैश लीग 2024-25 के तहत पर्थ के मैदान में पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी थंडर के बीच मैच खेला गया। जहां सिडनी थंडर के 2 फील्डर डैनियल सैम्स और कैमरन बेनक्राफ्ट एक गेंद को पकड़ने के चक्कर में भयानक रूप से आपस में टकरा गए। इसके बाद दोनों ही खिलाड़ी तुरंत ही मैदान में लेट गए। जिसके बाद मेडिकल टीम तुरंत उनके पास पहुंची। लेकिन जहां कैमरन बेनक्राफ्ट के नाक की हड्डी टूट गई तो वहीं डैनियल सैम्स के कंधे में काफी गंभीर चोट लगी है।इस घटना के बाद दोनों ही खिलाड़ियों को तुरंत ही पर्थ के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां दोनों खिलाड़ी एक रात के लिए भर्ती भी रहे। इसके बाद अब बेनक्राफ्ट और सैम्स को कम से कम 12 दिनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ेगा। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी सिडनी के लिए कम से कम अगले 4 मैच मिस कर सकते हैं।इस घटना के बाद सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने अपडेट देते हुए कहा कि,"पिछले साल दोनों खिलाड़ी अच्छी लय में थे और उनकी अच्छी देखभाल की गई थी। पर्थ स्कॉर्चर्स और मैदान पर मौजूद मेडिकल स्टाफ और अस्पताल के कर्मचारी पूरी रात शानदार रहे। मेरी और थंडर की ओर से और दोनों खिलाड़ियों और उनके परिवारों की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद।इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि,"दोनों अविश्वसनीय रूप से मजबूत व्यक्ति हैं। कैमरून बैनक्रॉफ्ट के बारे में किसी से भी बात करें और वह कैसे खेलते हैं और वह किस चीज से बने हैं। वह मजबूत व्यक्ति हैं।