न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है। कैमरन ग्रीन (Cameron Green) के जबरदस्त शतक और आखिरी विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत मेहमान टीम ने इस टेस्ट मैच में बढ़त बना ली है।
दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 267 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि जैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम 300 रनों का आंकड़ा हासिल नहीं कर पाएगी। हालांकि कैमरन ग्रीन एक छोर पर टिके रहे और उन्हें आखिर में जोश हेजलवुड का साथ मिला। इन दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
कैमरन ग्रीन और जोश हेजलवुड ने 116 रनों की साझेदारी की
कैमरन ग्रीन और जोश हेजलवुड के बीच 10वें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई। न्यूजीलैंड के खिलाफ 10वें विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। इससे पहले जेसन गेलेस्पी और ग्लेन मैक्ग्रा ने 2004 में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ 10वें विकेट के लिए 114 रन जोड़े थे। हालांकि अब कैमरन ग्रीन और जोश हेजलवुड उनसे आगे निकल गए हैं। ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए ये चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।
कैमरन ग्रीन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 174 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 23 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं जोश हेजलवुड ने 62 गेंद पर 22 रन बनाए और ग्रीन का काफी अच्छा साथ निभाया। यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 383 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में बैटिंग करने के लिए उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने सिर्फ 29 रन के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए। टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। केन विलियमसन और रचिन रविंद्र बिना खाता खोले आउट हो गए।