Cameron Green with his Girlfriend: स्पेन की फुटबॉल टीम ने आज इतिहास रचते हुए यूरो कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। स्पेन ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 2-1 से शिकस्त दी। स्पेन की जीत के बाद फुटबॉल प्रेमियों में अलग जश्न का माहौल है। टीम के इसी जश्न में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी शामिल हो गए हैं। कैमरून ग्रीन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ स्पेन की जीत के जश्न में डूबे हुए नजर आए।
ग्रीन ने मनाया स्पेन की जीत का जश्न
कैमरून ग्रीन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के 15 खिलाड़ी के स्क्वाड का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें एक भी मुकाबला टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला था और वह बेंच पर ही नजर आए थे। हालांकि फिलहाल कैमरून ग्रीन अपनी गर्लफ्रेंड एमिली रेडवुड के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। वह इस समय बार्सिलोना में हैं उन्होंने यहीं सेंट्रल बोर्सिलोना में स्पेन और इंग्लैंड के बीच यूरो कप का फाइनल मुकाबला देखा।
कैमरून ग्रीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ स्पेन की यूरो कप की जीत के बाद जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। ग्रीन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं। उनमें वह स्पेन की जर्सी में नजर आ रहे हैं। ग्रीन किसी रूफ टॉप पर दिख रहे हैं। वहीं फैंस का हुजूम बिल्डिंग के नीचे भरा हुआ नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि कैमरून ग्रीन अब ऑस्ट्रेलिया के यूके दौरे पर एक्शन में नजर आएंगे। यहां ग्रीन स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। ग्रीन का इन दोनों सीरीज के लिए चयन किया गया है। ऐसे में ग्रीन इन दोंनो सीरीज में बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम ज़म्पा।