"कैमरन ग्रीन की एशेज सीरीज में महत्‍वपूर्ण भूमिका रहने वाली है", कोच ने बताई वजह

कैमरन ग्रीन एशेज सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए ऑलराउंड भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे
कैमरन ग्रीन एशेज सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए ऑलराउंड भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे

गेंद के साथ कैमरन ग्रीन (Cameroon Green) की भूमिका ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) की एशेज (Ashes Series) योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, दोनों कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के कार्यभार के संबंध में और सीरीज के दौरान अन्य तेज गेंदबाजों के रोटेशन की आवश्यकता होगी या नहीं।

यह बहुत मुश्किल है कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पांचों टेस्‍ट में तीन तेज गेंदबाजों को बरकरार रखेगी। जोश हेजलवुड और मिचेल स्‍टार्क को सीरीज के दौरान ब्रेक मिलेगा। पिछले सीजन में ऐसा महसूस हुआ कि तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ आखिरी मैच में थके हुए नजर आए जबकि पहले दो मैच तीन या चार दिन के अंदर ही समाप्‍त हो गए थे।

कमिंस की जगह पर विशेष ध्‍यान रहेगा क्‍योंकि वह दुर्लभ तेज गेंदबाज कप्‍तान बनने जा रहे हैं। मगर 2017 में टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी के बाद उन्‍होंने दिखाया गया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं और अब तक केवल दो टेस्‍ट नहीं खेले हैं। कैमरन ग्रीन ने पिछले सीजन में भारत के खिलाफ अपनी डेब्‍यू सीरीज खेली और उन्‍हें विकेट नहीं मिला था। उन्‍होंने 44 ओवर डाले थे, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।

ऑस्‍ट्रेलियाई हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, 'रणनीतिक रूप से पैट कमिंस सही हैं। उनके कार्यभार का प्रबंध जरूरी होगा। हमें उस पर ध्‍यान देना होगा। कैमरन ग्रीन अपनी अतिरिक्‍त गेंदबाजी के कारण महत्‍वपूर्ण साबित होंगे। मार्नस लैबुशैन की गेंदबाजी भी मायने रखेगी।'

टीम में गहराई देखने को मिलेगी: लैंगर

पैट कमिंस ने स्‍वीकार किया कि कब गेंदबाजी करते समय रुकना है या स्‍पेल नहीं करना है, उनके मुश्किल फैसलों में से एक होगा। कमिंस ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से यह प्रमुख चीजों में से एक होगी, जिसके बारे में मुझे ध्‍यान रखना है। टीम में काफी अनुभवी लोग हैं। कभी मुझे सुनने की जरूरत होगी कि वो क्‍या कहना चाहते हैं और बताना पड़ेगा कि मैं क्‍या कहना चाहता हूं।'

जस्टिन लैंगर जानते हैं कि गाबा टेस्‍ट के लिए प्‍लेइंग 11 क्‍या होगी, लेकिन इस पर उन्‍होंने होठ नहीं खोलने का फैसला किया है। लैंगर ने भरोसा जताया कि टीम में गहराई जरूर देखने को मिलेगी। झाय रिचर्डसन ने वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया के लिए इस सीजन में प्रभावी प्रदर्शन किया और 23 विकेट लिए। वहीं माइकल नेसर भी हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद ट्रेक पर लौटे हैं। सीन एबट और मार्क स्‍टीकीटी भी ऑस्‍ट्रेलिया ए स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा हैं।

लैंगर ने कहा, 'झाय रिचर्डसन अच्‍छी लय में है। उसने शील्‍ड क्रिकेट में खूबसूरती से गेंदबाजी की। माइकल नेसर ने भी वापसी की और वह टीम के दिल की धड़कन में से एक हैं।'

Quick Links