Cameron Green Injury Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर-दिसंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर अभी से काफी चर्चा शुरु हो गई है। वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज से पहले बड़ा झटका लग सकता है। टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन इंजरी का शिकार हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। ऐसी संभावना है कि वो एक भी मैच में ना खेल पाएं।
इससे पहले खबर आई थी कि कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केवल स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। वो शुरूआती मैचों में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और केवल बल्लेबाजी ही करेंगे। बाद में वो गेंदबाजी कर सकते हैं। हालांकि अब ऐसी खबर आ रही है कि कैमरन ग्रीन की इंजरी ज्यादा गहरी है। वो अब स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर भी नहीं खेल पाएंगे और पूरी तरह से बाहर हो सकते हैं।
कैमरन ग्रीन पूरे समर सीजन से हो सकते हैं बाहर - रिपोर्ट
cricketetal.com की रिपोर्ट के मुताबिक कैमरन ग्रीन को लेकर लगता नहीं है कि वो इंडिया सीरीज तक फिट हो पाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया,
भारत के खिलाफ पर्थ में 22 नवंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच तक कैमरन ग्रीन के फिट होने की कोई उम्मीद नहीं है। इसके बाद भी उनके जल्द फिट होने की कोई उम्मीद नहीं है। वो शायद इस समर ना खेल पाएं।
कैमरन ग्रीन की अगर बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान वो इंजरी का शिकार हुए थे। उन्हें इस सीरीज के तीसरे वनडे मैच के दौरान पीठ के निचले हिस्से में जबरदस्त दर्द उठा था। इसके बाद ही टीम मैनेजमेंट ने कैमरन ग्रीन को स्वदेश भेज दिया था। ग्रीन ने साल 2020 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जिसके बाद से अब तक वह 28 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। ग्रीन ने 43 पारियों में 36.23 की औसत से 1377 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। अगर कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलते हैं तो निश्चित तौर पर टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका होगा।