इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) के आगाज से पहले लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के खिलाफ अपने मैच-अप को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो रूट के खिलाफ गेंदबाजी करने के लिए वो काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
कैमरन ग्रीन की अगर बात करें तो पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम में उन्होंने अपने आपको एक बेहतर ऑलराउंडर के तौर पर साबित किया है। उनकी भूमिका टीम में काफी अहम होती है। वहीं जो रूट की अगर बात करें तो कैमरन ग्रीन के खिलाफ अभी तक उन्होंने आठ टेस्ट पारियों में 119 गेंद पर 41.17 के स्ट्राइक रेट से 49 रन ही बनाए हैं।
जो रूट की चुनौती के लिए मैं तैयार हूं - कैमरन ग्रीन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी एक वीडियो में कैमरन ग्रीन ने जो रूट की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा "निश्चित तौर पर आप चाहते हैं कि दुनिया के बेस्ट प्लेयर्स को आउट करें और जो रूट उनमें से एक हैं। मैं उनको कुछ अच्छी गेंद डालकर काफी खुश था। निश्चित तौर पर वो एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। पिछले कुछ सालों से इंग्लैंड में उन्होंने डॉमिनेट किया है। इसलिए मैं इस चुनौती को लेकर पूरी तरह से तैयार हूं।"
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की शुरूआत होने वाली है और इसके लिए दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं। वहीं इंग्लैंड भी अपने होम कंडीशंस में काफी मजबूत दिखाई दे रही है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने बैजबॉल एप्रोच के तहत ही खेलने की बात कही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी गेंदबाजी पर पूरा भरोसा जताया है।