Cameron Green back on field after back surgery: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन सर्जरी के बाद वापस मैदान पर लौट आए हैं। लोअर बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के लिए उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में सर्जरी कराई थी जिसकी वजह से ही वह भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे। ग्रीन को फिलहाल फिट होने में अभी लंबा समय लगने वाला है, लेकिन उनकी मैदान पर वापसी ऑस्ट्रेलिया के साथ ही पूरे विश्व के क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। ग्रीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह स्टेडियम के अंदर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके इस वीडियो पर भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी कमेंट किया है।
पिछले साल ग्रीन जब लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर थे तब उन्हें पांचवीं बार स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। लगातार इस समस्या से परेशान ग्रीन को अंत में सर्जरी ही कारनी पड़ी। उन्होंने अपनी सर्जरी न्यूजीलैंड में जाकर कराई। उनकी सर्जरी जिन डॉक्टर्स ने की है वह पहले भी कई क्रिकेटर्स की सर्जरी कर चुके हैं जो कि काफी सफल भी रही है। अगले दो से तीन महीने ग्रीन के लिए काफी अहम होंगे क्योंकि अब उनकी रिकवरी शुरू हो चुकी है। हालांकि, इस चोट ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग से पूरी तरह बाहर कर दिया है।।
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेल सकते हैं कैमरन ग्रीन
फिलहाल ग्रीन का पूरा ध्यान जून में लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी उम्मीद करेगी कि इस फाइनल के लिए ग्रीन पूरी तरह से फिट रहें। अगर वह यह फाइनल नहीं खेल पाते हैं तो उनकी ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में वापसी इसके बाद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर हो सकती है।
ग्रीन की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में मौका दिया था, लेकिन वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। इसके बाद अंतिम टेस्ट में ब्यू वेबस्टर का डेब्यू कराया गया और उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में ही कमाल का प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन के दम पर वेबस्टर को अब श्रीलंका दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है।