ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameroon Green) ने कहा कि उन्होंने अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेजबान टीम इंग्लैंड (England Cricket team) के खिलाफ रविवार को एशेज सीरीज (Ashes Series) का पांचवां टेस्ट जीत पाएगी।
कैमरन ग्रीन और स्कॉट बोलैंड ने दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट में 146 रन से मात दी। ग्रीन ने मैच के बाद कहा, 'संभवत: अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा आज होगा। यह बहुत विशेष है और मैं पीछे देखूंगा जब अगले कुछ दिनों तक इसमें डूबा रहूंगा।'
ग्रीन ने आगे कहा, 'मैदान में काफी मजा आया। टीम को मैच जिताकर खुशी हुई। आप अपनी पूरी जिंदगी में एशेज क्रिकेट देखते हैं। आप शुरूआत में काफी खुश होते और फिर आगे चलकर इसके आदी हो जाते हैं।'
कैमरन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की तारीफ की और कहा कि एशेज के दौरान वह बिलकुल अलग थे। ग्रीन ने कहा, 'पैट कमिंस एकदम अलग थे। जब इंग्लैंड के ओपनर्स टिक गए थे तब भी वो मैदान में काफी शांत थे। मैदान में समय बिताकर हमेशा अच्छा लगता है और उम्मीद है कि यह जारी रहेगा।'
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज 4-0 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी दूसरी पारी में तीन विकेट लिए और मेजबान टीम ने पूरी तरह हावी होकर होबार्ट टेस्ट में जीत दर्ज की।
कमिंस का बड़ा बयान
मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि पांच मैचों की सीरीज में कई सकारात्मक चीजों के साथ 4-0 से जीत दर्ज करना कप्तान के रूप में ख़ुशी की बात है। हमने कुछ मुश्किल कॉल लेते हुए सीरीज में 15 खिलाड़ी इस्तेमाल किये। ऐसा लग रहा है जैसे हमने कुछ बड़ा किया है। बल्ले और गेंद के साथ कैमरन ग्रीन उत्कृष्ट रहे हैं। स्कॉट बोलैंड भी बेहतरीन रहे हैं। मैं ओवरसीज टेस्ट क्रिकेट को लेकर उत्सुक हूँ।
कमिंस ने आगे कहा कि महामारी में एक चीज जो हमने नहीं की है, वह है ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना। इसलिए अनुकूलन के लिए तैयार हैं। ईसीबी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस समय में एक साथ होने के लिए विशेष धन्यवाद। इन कठिन समय के बावजूद आपके (समर्थन) के लिए धन्यवाद। उम्मीद नहीं की आज गेम समाप्त हो जाएगा। अब एक सप्ताह की छुट्टी है। कुछ बीयर का आनन्द लेंगे और ट्रेविस हेड को अपने शतक के बारे में बताते हुए सुनना चाहेंगे।