AUS vs IND: रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी क्रम बदलने की बात पर दिया बड़ा बयान

 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली के नहीं रहने से रोहित शर्मा के कन्धों पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजी क्रम को बदलने की स्थिति पर बयान दिया है। रोहित शर्मा ने कहा है कि मेरा बल्लेबाजी क्रम बदला जाता है, तो मुझे आपत्ति नहीं है। मैं किसी भी स्थान पर खेलने के लिए तैयार हूँ। हालांकि नेशनल क्रिकेट एकेडमी से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।

रोहित शर्मा ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि मैं आपको वही बात बताऊंगा जो मैंने सबको बताई है। टीम जहाँ भी मुझे बल्लेबाजी कराना चाहती है, वहां बल्लेबाजी करने में खुशी होगी, लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या वे एक सलामी बल्लेबाज के रूप में मेरी भूमिका को बदल देंगे। उन्होंने कहा कि वहां पहुँचूँगा तभी मुझे शायद इस बात का स्पष्ट अंदाजा होगा कि क्या होने वाला है। वे जहाँ भी चाहेंगे, मैं बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूँ।

रोहित शर्मा चोट से ऊबर रहे हैं

हाल ही में अपनी हेमस्ट्रिंग चोट के बारे में रोहित शर्मा ने कहा था कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूँ और चोट भी ठीक है। उन्होंने कहा था कि मैं यहाँ ट्रेनिंग कर रहा हूँ। हालांकि रोहित शर्मा ने यह नहीं बताया कि वह कब तक राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में रहेंगे। टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया है लेकिन उससे पहले सीमित ओवर सीरीज होगी। रोहित के पास फिट होने का मौका है।

 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

फिटनेस और अन्य सभी चीजों से क्लियरेंस के बाद रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए निकल जाएंगे। विराट कोहली के नहीं होने से रोहित शर्मा के ऊपर पूरी जिम्मेदारी आ गई है। उन्हें बल्लेबाजी के दौरान कंगारू गेंदबाजों पर हावी रहने का प्रयास करते हुए बेहतर खेल दिखाना होगा। ऑस्ट्रेलिया में हारने पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जाने के लिए भारत को मुश्किल होगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma