बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले वनडे के बाद श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार देर शाम अपने वनडे करियर को अलविदा कह दिया। मलिंगा ने मैच की अंतिम गेंद पर विकेट लेकर अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया। 2004 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले लसिथ मलिंगा ने अपने वनडे करियर में कुल 338 विकेट लिए हैं।
लगभग पिछले 15 सालों से श्रीलंकाई टीम का अहम हिस्सा रहे मलिंगा ने 2011 के विश्वकप में भी सात मैचों में 13 विकेट चटकाए थे। उन्होंने अपने करियर के अंत के साथ ही नए गेंदबाजों को मौका देने की बात कही है और कहा है कि वह चमिंडा वास और उनके जैसे ही शानदार गेंदबाजी कर एक बेहतरीन मैच विजेता बनें।
मैच के बाद उन्होंने कहा है कि मैंने अपने करियर के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मुझे उम्मीद है कि सभी युवा गेंदबाज ऐसा ही करेंगे। वह ऐसा केवल क्रिकेट में बने रहने के लिए या फिर लंबे करियर के लिए नहीं बल्कि एक मैच विजेता बनने के लिए करेंगे। उन्होंने युवा गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें : Watch: लसिथ मलिंगा की वनडे से यादगार विदाई के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
मलिंगा ने युवा गेंदबाजों को संदेश देते हुए कहा है कि आपको लोगों को यह बताना होगा कि यह मैच जीतने वाला गेंदबाज है। गौरतलब हो कि विश्वकप 2019 के पहले भी यह कयास लगाए जा रहे थे कि मलिंगा टूर्नामेंट में शामिल नहीं होंगे और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। लेकिन इस गेंदबाज ने टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
वहीं अब उन्होंने अपने करियर के आखिरी मैच में प्रेमादास स्टेडियम में मौजूद अपने प्रशंसकों को भी निराश नहीं किया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9.4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जिसकी वजह से श्रीलंका ने बांग्लादेश पर 91 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं