Hardik Pandya Special Message to MI Young Players: पिछले सप्ताह जेद्दा में हुए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 18 खिलाड़ियों को खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया है। ऑक्शन के दौरान जिस तरह की चीजें हुईं, उससे हार्दिक पांड्या काफी ज्यादा खुश हैं। उनका मानना है कि फ्रेंचाइजी ने नीलामी में सही खिलाड़ियों को चुना है। हमारी योजना अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को शामिल करने की थी।
मुंबई इंडियंस द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में हार्दिक पांड्या ने कहा, 'ऑक्शन की गतिशीलता हमेशा मुश्किल होती है। जब आप इसे लाइव देख रहे होते हैं तो यह बहुत रोमांचक होता है और फीलिंग्स हमेशा ऊपर-नीचे होती रहती हैं क्योंकि आप किसी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। लेकिन कभी-कभी आप ऐसा नहीं कर पाते हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम बहुत इमोशनल नहीं हों क्योंकि अंत में हमें एक पूरी टीम तैयार करनी होती है।'
इसी के साथ मुंबई के कप्तान ने बताया कि नीलामी में हमारी फ्रेंचाइजी के जिन सदस्यों ने हिस्सा लिया था, मैं उनके सम्पर्क में था। मुझे लगता है कि हमारी फ्रेंचाइजी ने अच्छा काम किया है और टीम अच्छी लग रही है। इसके अलावा पांड्या ने ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स जैसे खिलाड़ियों के टीम के साथ जुड़ने पर खुशी व्यक्त की।
MI के युवा खिलाड़ियों को हार्दिक पांड्या ने दिया खास मैसेज
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने वाले युवा खिलाड़ियों को हार्दिक पांड्या ने खास मैसेज दिया और उनसे कड़ी मेहनत करने की बात की। पांड्या ने कहा, 'इस साल मुंबई इंडियंस में शामिल होने वाले सभी युवा खिलाड़ियों को मेरा संदेश है कि अगर आप यहां हैं, तो आपके अंदर कुछ बात है, आपके पास वो प्रतिभा है, जिसे टीम मैनेजमेंट ने देखा है। MI ने मुझे, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, तिलक वर्मा को पहचाना। वे सभी अंततः देश के लिए खेले। आपको बस खुद को साबित करना है, प्रैक्टिस में हिस्सा लें, कड़ी मेहनत करें और सबसे अच्छी बात यह है कि मुंबई इंडियंस के पास आप सभी को आगे बढ़ने में मदद करने की लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।'