Zimbabwe vs India, 3rd T20I 1st Innings Report: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। जिम्बाब्वे और भारत के बीच चल रही यह सीरीज 1-1 से बराबर है और तीसरे मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज में भी बढ़त हासिल कर लेगी। टॉस जीतकर मेहमान टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर चला और जिम्बाब्वे को 20 ओवर में 183 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला है।
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने की जबरदस्त शुरुआत
पहले दो मैच में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर रहे थे लेकिन यशस्वी जायसवाल की वापसी पर यह फैसला बदला गया। कप्तान शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाजी करने आये। दोनों ने पहली 25 गेंद पर 50 रनों की साझेदारी कर ली और इन दोनों बल्लेबाजों ने कुल 67 रन पहले विकेट के लिए जोड़े। 16 मैच और 7 महीने बाद यह पहला मौका रहा जब भारतीय सलामी जोड़ी ने 50 या उससे अधिक रन बनाये हो।
यशस्वी जायसवाल 27 गेंद पर 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। जायसवाल का विकेट गिरने के बाद पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक मैदान पर उतरे और उन्होंने अपने फैंस को निराश किया। अभिषेक शर्मा ने 9 गेंद पर केवल 10 रन बनाये तीसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने 72 रन की अहम साझेदारी की। शुभमन गिल ने भी 66 रन की दमदार पारी खेली जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे और ऋतुराज गायकवाड़ 49 रन का योगदान देकर अंतिम ओवर में पवेलियन लौट गए। अंत में आकर संजू सैमसन ने भी 12 महत्वपूर्ण रन बनाये और टीम इंडिया का स्कोर 180 के पार पहुंचाया। जिम्बाब्वे को सीरीज में बढ़त बनाने के लिए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करना है।
जिम्बाब्वे के लिए कप्तान सिकंदर रजा और ब्लेसिंग मुजराबानी ने किफायती गेंदबाजी की। दोनों गेंदबाजों ने क्रमशः 24 रन देकर 2 विकेट और 25 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि बाकी सभी गेंदबाज महंगे साबित रहे।