Fans Troll Abhishek Sharma: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हरारे में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मुकाबले पिछले मैच में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया था। गिल ने अभिषेक को तीसरे नंबर पर उतारा। हालांकि अभिषेक के लिए यह बदलाव ठीक साबित नहीं हुआ और वह बल्ले से फ्लॉप हुए।फैंस ने किया अभिषेक शर्मा को ट्रोलजिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अभिषेक शर्मा 9 गेंद पर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हए। वह मैच में सिकंदर रजा के शिकार बने। अभिषेक इस मुकाबले में सिर्फ एक चौका लगा सके। अभिषेक ने पिछले मैच में शानदार 100 रनों की तूफानी पारी खेली थी। हालांकि उनकी पारी के बाद भी शुभमन गिल ने उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया। सीरीज में यह दूसरी बार है जब अभिषेक बल्ले से फ्लॉप साबित हुए हैं। इससे पहले वह सीरीज के पहले मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। अभिषेक की खराब बल्लेबाजी के बाद फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।(अभिषेक शर्मा गिल के बैट से ही बल्लेबाजी किया करो तुम।)(अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी पोजिशन नंबर 3 पर क्यों कर दी गई। उन्हें सलामी बल्लेबाजी करनी चाहिए।)(अभिषेक शर्मा का खिलाने का क्या फायदा जब उन्होंने सलामी बल्लेबाजी नहीं की तो।)(यह खिलाड़ी बायनरी मोड में कार कर रहा है।)(मेरे अनुसार लंबे दूरी के लिए अभिषेक शर्मा को भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करनी चाहिए। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो पारी को तेज शुरुआत दिला सकते हैं औरगिल और जायसवाल नंबर 3 की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।)गिल साहब खुद भी नंबर 3 पर खेल सकते थे। अभिषेक शर्मा को डिमोट क्यों किया।)(ओह यार अभिषेक शर्मा के पोजिशन चेंज करने का नुकसान यार। शुभमन गिल तेज खेल लो यार।)(ये होता है खा गए जगह अभिषेक की।)(भारतीय टीम की खराब सोच उन्हें सही जगह दे खेलने के लिए वह बहुत रेयर टैलेंट हैं।)