क्या टीम इंडिया में अब बदलेगा हार्दिक पांड्या का रोल? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया शानदार जवाब

Photo Credit: X@Raviraj02922665
Photo Credit: X@Raviraj02922665

Suryakumar Yadav on Hardik Pandya Role: भारत और श्रीलंका (SL vs IND) के बीच 3 टी20 मैचों की शुरुआत शनिवार (27 जुलाई) को खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। सीरीज के आगाज से पहले से भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका के साथ एक प्रेस कांफ्रेस की। इस दौरान सूर्यकुमार से हार्दिक पांड्या की टी20 सीरीज में भूमिका को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने दिल जीतने वाला जवाब दिया।

हार्दिक पांड्या के रोल में नहीं होगा कोई बदलाव

प्रेस कांफ्रेंस में सबसे पहले सूर्यकुमार को टी20 चैंपियन की बधाई मिली। इसके बाद उनसे पूछा गया कि आपके टी20 कप्तान बनने के बाद क्या टीम में हार्दिक पांड्या के रोल में कोई बदलाव होगा। इस पर सूर्या ने कहा, हार्दिक हमारी टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं और उनकी भूमिका में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा। वो टीम के लिए उसी तरह की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जैसे पहले आते थे। हमें उम्मीद है कि वर्ल्ड कप में जैसा उनका प्रदर्शन रहा था, वैसे ही वो अपनी लय बरकरार रखेंगे।'

गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया था।

सीनियर खिलाड़ियों की जगह भरना मुश्किल होगा- सूर्यकुमार यादव

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। सूर्या का मानना है कि टी20 टीम में उन तीनों सीनियर खिलाड़ियों की जगह भरना थोड़ा मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा कि लेकिन कुछ युवा खिलाड़ी टीम में आए हैं, जिन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में भारत के लिए खेलते हुए भी उन्होंने रन बनाए हैं और मुझे भरोसा है कि वे आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम की कप्तानी मिली है। पूरी उम्मीद है कि अब टीम इंडिया 2026 में अगला टी20 वर्ल्ड कप उनकी ही कप्तानी में खेलेगी।

कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका खेली गई टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं। उनकी अगुवाई में भारत ने 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो मैच हारे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications