वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट ने बिग बैश लीग (Big Bash League) में सिडनी सिक्सर्स की टीम के साथ दोबारा करार किया है। अब आगामी सीजन में वो सिडनी की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। टॉम करन और जेम्स विंस के बाद वो सिडनी के साथ करार करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी हैं।
कार्लोस ब्रैथवेट इससे पहले भी सिडनी सिक्सर्स की टीम के साथ खेल चुके हैं। cricket.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में बात करते हुए टीम के कोच ग्रेग शिप्पर्ड ने कहा कि कार्लोस ब्रैथवेट के आ जाने से टीम का बैलेंस काफी बढ़िया हो जाता है।
उन्होंने कहा " तीन सीजन पहले हम काफी संघर्ष कर रहे थे और कार्लोस ब्रैथवेट ने रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम को ज्वॉइन किया। इसके बाद हमने 4 में से 4 मुकाबले जीते और उनका योगदान इन जीत में काफी रहा। कार्लोस ब्रैथवेट एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अहम भूमिका अदा करते हैं। हम लोग उन्हें टीम में लाना चाहते थे ताकि उनके अनुभव का फायदा हमें मिल सके।"
सिडनी सिक्सर्स की टीम बिग बैश लीग के 10वें सीजन में अपने कैंपेन की शुरुआत 10 दिसंबर को होबार्ट हरिकेंस के साथ मुकाबले से करेगी। कैरेबियाई ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट अब सिडनी सिक्सर्स टीम में टॉम करन और डेन क्रिस्चियन के साथ ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जो अगले आईपीएल सीजन खेलते नजर आ सकते हैं
हाल ही में उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था। जमैका तलावाज की तरफ से खेलते हुए ब्रैथवेट ने 11 मैचों में 10 विकेट चटकाए थे। हालांकि बल्ले के साथ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और इसमें ब्रैथवेट को सुधार करने की जरुरत है।
कार्लोस ब्रैथवेट की भूमिका सिडनी सिक्सर्स के लिए काफी अहम रहेगी
![कार्लोस ब्रैथवेट](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/0ce77-16054292523557-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/0ce77-16054292523557-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/0ce77-16054292523557-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/0ce77-16054292523557-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/0ce77-16054292523557-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/0ce77-16054292523557-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/0ce77-16054292523557-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/0ce77-16054292523557-800.jpg 1920w)
बीबीएल के 10वें सीजन में कार्लोस ब्रैथवेट सिडनी सिक्सर्स टीम के लिए अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। इंटरनेशनल मैचों की वजह से ज्यादातर खिलाड़ी बिजी रहेंगे और इसीलिए ब्रैथवेट की भूमिका काफी अहम रहेगी। टॉम करन शायद क्रिसमस के बाद ही टीम के साथ जुड़ पाएं क्योंकि उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। सीन एबॉट भी उपलब्ध रहेंगे या नहीं इसको लेकर संशय है।
ये भी पढ़ें: IPL 2020- 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें शायद उस टीम में नहीं होना चाहिए, जिसमें अभी वो हैं