कार्लोस ब्रैथवेट ने खेली जबरदस्त धुआंधार पारी, पंजाब किंग्स के पूर्व बल्लेबाज का भी शानदार प्रदर्शन

कार्लोस ब्रैथवेट
कार्लोस ब्रैथवेट

टी20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशायर के खिलाफ मुकाबले में ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट (Carlos Brathwaite) ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। वारविकशायर की तरफ से खेलते हुए ब्रैथवेट ने अपनी विस्फोटक पारी के दम पर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

Ad

शनिवार को वारविकशायर और नॉटिंघमशायर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए वारविकशायर ने 5 विकेट के नुकसान पर 229 रनों का विशाल स्कोर बनाया। टीम की तरफ से एड पोलाक ने 34 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 62 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनके अलावा सैम हेन 28 गेंद पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिर में कार्लोस ब्रैथवेट ने आकर सिर्फ 18 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 44 रनों की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 229 तक पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने कप्तान के एल राहुल को गेंदबाजी की, सामने आया शानदार वीडियो

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉटिंघमशायर की टीम 9 विकेट खोकर 211 रन ही बना पाई। बेन डकेत ने सबसे ज्यादा 27 गेंद पर 51 रन बनाए।

वहीं एक और मुकाबले में ससेक्स ने हैम्पशायर को 9 विकेटों से हरा दिया। पहले खेलते हुए हैम्पशायर ने 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। कप्तान जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 26 गेंद पर 36 रन बनाए।

रवि बोपारा ने 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली

ससेक्स ने इस लक्ष्य को 16.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने 44 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 72 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा रवि बोपारा ने 42 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए और अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें: "WTC Final में चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर मैं शार्दुल ठाकुर का चयन करूंगा"

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications