भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आपने गेंदबाजी करते काफी कम देखा होगा। हालांकि अभ्यास मैचों के दौरान वो अक्सर गेंदबाजी में हाथ आजमाते हैं। शनिवार को एक अभ्यास मैच के दौरान उन्होंने के एल राहुल (Kl Rahul) को गेंदबाजी की। बीसीसीआई ने उनकी गेंदबाजी का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले साउथैम्प्टन में एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है। इस मुकाबले में एक टीम की कप्तानी के एल राहुल कर रहे हैं और दूसरे टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। हालांकि बीसीसीआई ने इससे ज्यादा मैच के डिटेल्स की जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें: युवराज सिंह ने बताया कि 2007 टी20 वर्ल्ड कप में उनके 6 छक्कों को लेकर एम एस धोनी की क्या प्रतिक्रिया थी
विराट कोहली ने के एल राहुल को फुल लेंथ गेंद डाली
बीसीसीआई ने विराट कोहली की गेंदबाजी का वीडियो शेयर किया। ये गेंद फुल लेंथ थी और बीसीसीआई ने फैंस से अंदाजा लगाने को कहा कि इस गेंद पर क्या हुआ होगा। फैंस को तीन ऑप्शन स्ट्रेट ड्राइव, डिफेंस और पगबाधा के दिेए गए और पूछा गया कि इनमें से क्या हुआ होगा।
इससे पहले इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। ऋषभ पन्त ने 94 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 121 रन बनाए। उनके अलावा शुभमन गिल ने भी 135 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। इशांत शर्मा ने भी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 36 रन देकर 3 विकेट झटके।
मैच के पहले दिन भी बीसीसीआई ने एक समरी वीडियो डाला था जिसमें दिखाया गया था कि इंट्रास्क्वाड मैच में क्या हुआ है। अंतिम दृश्य में ऋषभ पन्त को लॉन्गऑन के ऊपर से एक छक्का लगाते हुए दिखाया गया था।
ये भी पढ़ें: "WTC Final में चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर मैं शार्दुल ठाकुर का चयन करूंगा"