Carmi le Roux Ball hit on the head: मौजूदा समय में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट 2024 (MLC 2024) का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट का 13वां मैच सैन फ्रांसिस्को और सिएटल ऑर्कास के बीच खेला गया। मुकाबले के दौरान एक बड़ा हादसा देखने को मिला, जिसमें सैन फ्रांसिस्को के गेंदबाज के सिर पर गेंद लगी और वह तुरंत मैदान पर गिर पड़ा। इस हादसे में गेंदबाज गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसके बाद उसे मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
कार्मिल ले रॉक्स सिर पर गेंद लगने से हुए चोटिल
दरअसल, ये घटना सिएटल ऑर्कास की बल्लेबाजी के दौरान तीसरे ओवर में देखने को मिली। सैन फ्रांसिस्को की ओर से ये ओवर कार्मिल ले रॉक्स करने आए थे। ओवर की चौथी गेंद पर रयान रिकेल्टन ने सामने की तरफ एक जोरदार शॉट लगाया। शॉट इतना तेज था कि कार्मिल ले रॉक्स को गेंद से खुद को बचाने का समय ही नहीं मिल पाया। गेंद सीधा जाकर उनके सिर पर लगी और खून बहने लगा। इसके बाद तुरंत मैच को रोक कर अंपायर ने मैदान पर डॉक्टर्स को बुलाया और वो कार्मिल ले रॉक्स को उपचार के लिए बाहर मैदान से बाहर ले गए। इसके बाद कोरी एंडरसन ने उनका ओवर पूरा किया।
आप भी देखें यह वीडियो:
हालांकि, इस दौरान राहत की बात ये रही कि कार्मिल ले रॉक्स खुद चलकर मैदान से बाहर गए। इसके बाद वह मैदान पर दोबारा गेंदबाजी करने नहीं उतरे थे।
सैन फ्रांसिस्को ने सिएटल ऑर्कास को 23 रन से दी मात
इस मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 165/7 का स्कोर खड़ा किया। मैथ्यू शॉर्ट टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 32 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। जवाबी पारी में सिएटल की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई थी और सैन फ्रांसिस्को ने 23 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। सैन फ्रांसिस्को की ओर से लियाम प्लंकेट सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।