MI New York vs San Francisco Unicorns, 16th Match Report: डलास के ग्रैंड परेरा स्टेडियम में मेजर लीग क्रिकेट का आज 16वां मुकाबला खेला गया। एमआई न्यूयॉर्क का सामना सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स से हुआ, जिसमें किरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम एमआई को 3 रन से करीबी हार मिली है। इस हार के साथ मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइज़ी MI न्यू यॉर्क को अंक तालिका नुकसान झेलना पड़ा है और अब टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी हो गई है। हालांकि उनका आखिरी मैच एलए नाइट राइडर्स से होगा जिसके नतीजे पर अंतिम 4 में जाना तय होगा।
SF युनिकोर्न्स के कप्तान कोरी एंडरसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। सैन फ्रांसिस्को की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पहले 5 विकेट टीम ने 33 रन पर गंवा दिए थे। सैन फ्रांसिस्को का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा, जिसमें फिन एलन 2, मैथ्यू शोर्ट 4, संजय कृष्णमूर्ति 1 और जोश इंग्लिश भी 1 रन पर पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में शेरफेन रदरफोर्ड ने 14 रन बनाये। छठे विकेट के लिए कप्तान एंडरसन ने हसन खान के साथ 87 रन की बेहतरीन साझेदारी की, जिसमें हसन खान 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। एंडरसन ने 59 रन की कप्तानी पारी खेल टीम का स्कोर 148/7 पहुंचा दिया। न्यूयॉर्क के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट झटके तो रोमारियो शेपर्ड और राशिद खान को 1-1 विकेट मिली।
बेबी एबी की तूफानी पारी गई बेकार, पोलार्ड और पूरन भी हुए फ्लॉप
149 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए MINY की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रुबेन क्लिंटन 6 गेंद पर खाता भी नहीं खोल पाए। दूसरे विकेट के लिए बेबी एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस और निकोलस पूरन के बीच 79 रन की अहम साझेदारी हुई। ब्रेविस ने 36 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाये, तो पूरन ने 26 रन का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मध्यक्रम में सभी फेल रहे पोलार्ड 4 रन, मोनांक पटेल 5 रन और रोमारियो शेपर्ड 7 रन बनाकर आउट हुए। अंत में राशिद खान और हीथ रिचर्ड्स ने जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन टीम को 3 रन से हार मिली।