CAU vs SA Dream11 Team Prediction Fantasy Cricket Tips प्लेइंग XI अपडेट आज के वॉर्म अप मैच के लिए 9 Dec 2022 

South Africa Test Team Training Session
Cricket Australia XI vs South Africa Practice Test Dream11 Prediction Updates

दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है। पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। उससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ब्रिस्बेन में ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ चार दिवसीय वॉर्म-अप मैच (CAU vs SA) खेलेगी। यह मैच ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा।

CAU vs SA के बीच वॉर्म अप मैच के लिए दोनों टीमें

Cricket Australia XI

पीटर हैंड्सकॉम्ब (कप्तान), जेक डोरान, सैम वाइटमैन, हेनरी हंट, जैक क्लेटन, टिम वॉर्ड, टीग विली, कैम्पबेल केलावे, लॉरेंस नील-स्मिथ, लियाम हैचर, मैथ्यू कुहनेमन, क्रिस ट्रेमेन, जॉर्डन बकिंघम

South Africa

डीन एल्गर (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, काइल वेरेन, टेम्बा बावुमा, सारेल एरवी, रसी वैन डर डुसेन, खया जोंडो, थ्यूनिस डी ब्रुइन, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगीडी, केशव महाराज, साइमन हार्मर, लिजाड विलियम्स, गेराल्ड कोट्ज़ी

मैच डिटेल

मैच - Cricket Australia XI vs South Africa, चार दिवसीय वॉर्म-अप

तारीख - 9 दिसंबर 2022, 5.30 AM IST

स्थान - Allan Border Field, Brisbane

पिच रिपोर्ट

Allan Border Field में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती हैं। वॉर्म-अप को देखते हुए बल्लेबाज इस मैच में अच्छी प्रैक्टिस करना चाहेंगे, वहीं दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज भी पहले टेस्ट से पहले लय प्राप्त करने की कोशिश करेंगे।

CAU vs SA के बीच वॉर्म अप मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: पीटर हैंड्सकॉम्ब, डीन एल्गर, रसी वैन डर डुसेन, सैम वाइटमैन, लॉरेंस नील-स्मिथ, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज, लियाम हैचर, मैथ्यू कुहनेमन

कप्तान - डीन एल्गर, उपकप्तान - मार्को जानसेन

Fantasy Suggestion #2: पीटर हैंड्सकॉम्ब, डीन एल्गर, रसी वैन डर डुसेन, हेनरी हंट, लॉरेंस नील-स्मिथ, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगीडी, केशव महाराज, क्रिस ट्रेमेन, मैथ्यू कुहनेमन

कप्तान - रसी वैन डर डुसेन, उपकप्तान - कगिसो रबाडा

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now