Chad Bowes world record of fastest double hundred in List A cricket: न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वनडे टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी के छठे मैच में इतिहास रचा गया और लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। कैंटरबरी के बल्लेबाज चाड बोवेस ने ओटागो के खिलाफ ओपनिंग करते हुए धुआंधार पारी से इतिहास रचने के काम किया और दोहरा शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और भारत के नारायण जगदीसन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। इन दोनों के नाम अभी तक संयुक्त रूप से लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड दर्ज था लेकिन अब बोवेस ने इन्हें पीछे छोड़ दिया है।
चाड बोवेस का तूफानी दोहरा शतक
टॉस जीतकर ओटागो ने पहले गेंदबाजी चुनी और शुरुआत में ही कुछ विकेट निकालकर अपने फैसले को सही साबित किया लेकिन एक छोर से चाड बोवेस जम गए। बोवेस ने दूसरे छोर पर गिरते विकेटों का प्रभाव अपनी बल्लेबाजी पर नहीं पड़ने दिया और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। बोवेस ने 26 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 53 गेंद पर शतक तक भी पहुंच गए। इसके बाद भी यह बल्लेबाज नहीं रुका और 77 गेंद पर 150 रन पूरे किए और फिर 103 गेंद पर दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया।
एन जगदीसन और ट्रेविस हेड का टूटा रिकॉर्ड
चाड बोवेस ने अपनी धुआंधार पारी से एन जगदीसन और ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ते हुए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। हेड ने साल 2021 में मार्श कप के दौरान साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ 114 गेंद पर दोहरा शतक बनाया था, अगले साल उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी नारायण जगदीसन ने की थी, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में 277 रन की पारी के दौरान 114 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था।
चाड बोवेस की पारी की बात की जाए तो उन्होंने बोवेस ने 110 गेंदों का सामना किया और 27 चौके व 7 छक्के लगाकर 205 रन बनाए। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 50 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। इसके बावजूद उनकी टीम कैंटरबरी 50 ओवर में 343/9 का स्कोर बनाने में सफल रही।