Cheteshwar Pujara Smashed 18th Double Century : भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक तरफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है, तो दूसरी तरफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं। कई खिलाड़ी जिन्हें इंडियन टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है, वो रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करके अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18वां दोहरा शतक लगा दिया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और इस दौरान 7 विकेट पर 578 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। कप्तान अमनदीप खरे ने शानदार दोहरा शतक लगाया। संजीत देसाई ने भी 146 रनों की पारी खेली। सौराष्ट्र ने भी जवाब में काफी शानदार बल्लेबाजी की और चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक की बदौलत छत्तीसगढ़ को करारा जवाब दिया है।
चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने का बनाया रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का 18वां दोहरा शतक लगाया। भारत के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज का यह सबसे ज्यादा दोहरा शतक है। आज तक कोई भी बल्लेबाज इतने दोहरे शतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नहीं लगा पाया था। पुजारा कई सारे दिग्गज बल्लेबाजों से आगे निकल गए हैं। वो अभी भी 367 गेंद पर 213 रन बनाकर नाबाद हैं। चेतेश्वर पुजारा काफी समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन अपनी इस पारी के जरिए उन्होंने वापसी की तगड़ी दावेदारी पेश की है। अब देखने वाली बात होगी कि ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए उनका चयन इंडियन टीम में होता है या नहीं।
चेतेश्वर पुजारा की बजाय अब इंडियन टीम में सरफराज खान और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं। इसके अलावा ध्रुव जुरेल भी टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में पुजारा की वापसी मुश्किल लगती है। हालांकि उन्होंने अगर लगातार बेहतर खेल दिखाया तो फिर जरूर चयनकर्ता उनका चयन टीम में करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।