Madan Lal believes Team India bounce back after losing Bengaluru test: बेंगलुरु में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है। मैच में बारिश के दखल के बावजूद टीम इंडिया मैच में ज्यादातर समय पीछे ही रही और उसे पांचवें दिन हार का भी सामना करना पड़ा। मुकाबले के बाद, कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी का दावा किया था। वहीं अब वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल का भी मानना है कि टीम इंडिया सीरीज में जरूर वापसी करेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में बड़ी बढ़त लेने से चूक गई और इसी वजह से सिर्फ 107 रन का ही टारगेट दे पाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 2 विकेट जरूर गंवाए लेकिन फिर बिना किसी परेशानी के शेष रन बनाकर एक जबरदस्त जीत दर्ज की। इस तरह भारत में न्यूजीलैंड ने 1988 के बाद किसी टेस्ट मुकाबले को अपने नाम किया।
मदन लाल ने न्यूजीलैंड को दूसरी टीमों से बताया बेहतर
एएनआई से बात करते हुए मदन लाल ने न्यूजीलैंड की तारीफ की और उन्हें अन्य टीमों से बेहतर बताया। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
"मुझे लगता है कि भारतीय टीम बहुत मजबूत है, लेकिन आप जानते हैं कि न्यूजीलैंड अन्य टीमों की तरह नहीं है, वे एक अच्छे फाइटर हैं, वे हमेशा वापसी करते हैं। उनके पास एक अच्छी गेंदबाजी लाइनअप है और उनके पास सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग करने वाली टीम है लेकिन अब भारत को बहुत सावधान रहना होगा कि वे गेम मैनेजमेंट कैसे कर सकते हैं और यह बहुत महत्वपूर्ण है। जब आप कोई खेल खेलते हो तो आपको इन सभी चीजों से गुजरना होता है। जब आप 0-1 से पिछड़ रहे होते हैं तो आपको अपना जज्बा दिखाना होता है कि आप सर्वश्रेष्ठ टीम हो। मेरा मानना है कि भारत निश्चित रूप से वापसी करेगा। दबाव भारत पर नहीं है बल्कि न्यूजीलैंड पर है कि वह मेजबान टीम को अगला टेस्ट मैच जीतने से रोके।"
बता दें कि तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाना है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगा। भारत का प्रयास जीत के साथ सीरीज में बराबरी का होगा, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।