Rohit Sharma statement after loss against New Zealand: बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली निराशाजनक हार से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अधिक चिंतित नहीं हैं। रोहित ने अपनी टीम पर भरोसा जताया है और सीरीज में मजबूत वापसी करने का दावा किया है। रोहित ने पहले दिन के बाद ही स्वीकार कर लिया था कि उनसे पिच पढ़ने में गलती हुई थी और सिर्फ 46 के स्कोर पर सिमटने के बाद उनकी टीम मैच में काफी पीछे हो गई। हालांकि, वहां से यहां तक मैच आने पर रोहित गर्व महसूस कर रहे हैं।
सीरीज में करेंगे तगड़ी वापसी - रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि पहली पारी में बल्लेबाजी घटिया रही थी, लेकिन दूसरी पारी में हमारी टीम ने शानदार जुझारूपन दिखाया और गजब की वापसी की थी। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम की जबरदस्त वापसी को याद दिलाते हुए इस सीरीज में भी वापसी का भरोसा जताया है। रोहित ने कहा,
"ऐसे मैच होते रहते हैं। हम इससे पॉजिटिव चीजें लेंगे और आगे बढ़ जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ भी हमने एक मैच गंवाया था और फिर उसके बाद चारों मैच जीत लिए थे। दो मैच अब भी बचे हुए हैं और हमें कायदे से पता है कि हम सभी को करना क्या है। हम अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेंगे।"
सरफराज-पंत की बल्लेबाजी देखने में खूब मजा आया
दूसरी पारी में भारत की वापसी कराने का पूरा श्रेय दो युवा बल्लेबाजों को जाता है। सरफराज खान और ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को एकदम परेशान कर रखा था, लेकिन इनके आउट होते ही टीम की बल्लेबाजी ढह गई। रोहित ने दोनों की ही जमकर तारीफ की है।
उन्होंने कहा,
"जब सरफराज और पंत खेल रहे हों तो सब अपनी कुर्सी से उछल पड़ते हैं। वे हर गेंद को खेलना चाहते हैं। ऋषभ जिस तरह बल्लेबाजी करते हैं, उन्हें रिस्क लेना पसंद है। हालांकि, इस मैच में उन्होंने परिपक्व पारी खेली। अच्छी गेंदों को सम्मान दिया और कुछ गेंदों को जाने दिया। केवल चौथा ही टेस्ट खेल रहे सरफराज ने भी गजब का खेल दिखाया और उन्होंने हर शॉट एकदम सोचकर खेला।"