मोर्ने मोर्केल को उम्मीद है कि इस सप्ताह भारत के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के अपने आखिरी ग्रुप चरण मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका फिर मिलेगा और वो विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम की विजयी लय पर विराम लगाने में कामयाब होंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को द ओवल में मुकाबला होगा। हालांकि, प्रोटीज टीम को बुधवार को एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ हैरानीभरी शिकस्त झेलना पड़ी। दक्षिण अफ्रीका के लिए पाक के खिलाफ मैच में अच्छी बात रही मोर्ने मोर्केल का फॉर्म, जिन्होंने चार गेंदों के अंतराल में दो विकेट लिए और कुल 7 ओवर करते हुए उन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए। यह पूछने पर कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को रोकने की कोई योजना बनाई, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 81 रन की दमदार पारी खेली, तो तेज गेंदबाज ने कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि ये सवाल आप जरुर मुझसे करेंगे। हमारे लिए रविवार का दिन बड़ा होगा। हम टीम एफर्ट की बदौलत भारत को हराने की पूरी कोशिश करेंगे। मगर हमें अपना विश्वास जीतने के लिए बनाए रखना होगा।' यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 19 रनों से पराजित किया इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न वन-डे सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने जून 2016 से कोई वन-डे मैच नहीं खेला था। प्रोटीज टीम के कोच रसेल डोमिंगो को चिंता थी कि मोर्केल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए या नहीं। मगर मोर्केल ने टीम में अपने चयन को सार्थक साबित किया। मोर्केल ने कहा, 'जब मैं मैदान में गया तो अपने आप से कहा कि यही एक मौका है और अपने प्रदर्शन से साबित करना है कि मेरा खेलना सार्थक है। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ हम जीत नहीं सके, लेकिन भारत के खिलाफ हम पूरे जोश के साथ मैदान संभालेंगे। उम्मीद करते हैं कि रविवार को भारत के खिलाफ हम अच्छा खेलकर जीत दर्ज करेंगे।' वहीं दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद कहा, 'हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला और इसे हमें स्वीकार करना होगा। पाकिस्तान ने हमसे बेहतर खेल दिखाया और इसलिए उन्हें जीत का श्रेय मिलना चाहिए।' बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को 124 रन के विशाल अंतर से हराया था। मगर पाकिस्तान ने जबर्दस्त वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 19 रन से हराया। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स अपने वन-डे करियर में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए।