Australian Players who Could be Threat to India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अब अपने टॉप-4 की होड़ के लिए तैयार है। पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी है। जहां इस इवेंट का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में शुमार ये दोनों ही टीमें 4 मार्च को दुबई में एक-दूसरे से टक्कर लेने उतरेंगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस सेमीफाइनल मैच के लिए टीम इंडिया को फॉर्म के हिसाब से हॉट फेवरेट माना जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की दावेदारी को झटका भी लग सकता है। क्योंकि यहां पर भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो खतरा साबित हो सकते हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 कंगारू खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में साबित हो सकते हैं खतरा।
3.स्टीव स्मिथ
वर्ल्ड क्रिकेट में कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सबसे बड़े बल्लेबाज के रूप में स्थापित हो गए हैं। स्टीव स्मिथ का फॉर्म कुछ समय पहले तक लड़खड़ा गया था। लेकिन उन्होंने पिछले कुछ समय से अपनी पुरानी लय को हासिल कर लिया है। जिसके बाद वो काफी खतरनाक साबित होते दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रूप में स्मिथ फिर से मैदान में उतरने को तैयार है। जहां उनके सामने सेमीफाइनल में टीम इंडिया होगी। भारत के खिलाफ स्मिथ का शानदार रिकॉर्ड है। ऐसे में मेन इन ब्ल्यू के लिए स्मिथ बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
2.एडम जैम्पा
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिन गेंदबाज एजम जैम्पा की फिरकी किसी से छुपी नहीं है। इस स्पिन गेंदबाज ने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को कई बार चक्कर में डाला है। जहां एडम जैम्पा की जादुई स्पिन के आगे टीम इंडिया भी परेशान रही है। भारत के खिलाफ इस कंगारू स्पिन गेंदबाज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। खाककर जैम्पा ने विराट कोहली को खूब फंसाया है। ऐसे में अब सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम के सामने एडम जैम्पा एक मुश्किल चुनौती होंगे। जहां टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत होगी।
1.ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड वर्ल्ड क्रिकेट के खूंखार बल्लेबाजों में से एक बन चुके हैं। इस कंगारू बल्लेबाज ने पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा जख्म टीम इंडिया को दिए हैं। अक्सर ही टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बनने वाले ट्रेविस हेड एक बार फिर से भारतीय टीम के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। ये स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा एंड कंपनी को फिर से दर्द दे सकता है। ऐसे में कहीं ना कहीं टीम इंडिया को इस बल्लेबाज से बचकर रहना होगा।