चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के लिए अफगानिस्तान की बेस्ट Playing 11

Afghanistan v Bangladesh: Super Eight - ICC Men
अफगानिस्तान की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

Afghanistan Best Playing 11 For Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान टीम अपने अभियान का आगाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से करेगी। टीम को 21 फरवरी को कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है। वैसे तो अफगानिस्तान को टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही बड़ा झटका लग गया था। युवा स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हालांकि इसके बावजूद अफगानिस्तान की टीम काफी शानदार है। हम आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के लिए अफगानिस्तान की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

Ad

अगर ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो इब्राहिम जादराण और रहमानुल्लाह गुरबाज की सलामी जोड़ी ओपन करते हुए नजर आएगी। इसके बाद रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं। अजमतुल्लाह ओमरजई भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। जबकि गुलबदिन नईब के रूप में भी टीम के पास एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस तरह टीम के पास मिडिल ऑर्डर में कई जबरदस्त ऑप्शन हैं।

दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी भी खेलते हुए नजर आएंगे। उनके ऊपर काफी दारोमदार रहेगा। इसकी वजह यह है कि वो टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके पास इस तरह के बड़े टूर्नामेंट्स में खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है। इसी वजह से नबी के ऊपर काफी जिम्मेदारी रहेगी। इसके बाद राशिद खान खेलते हुए नजर आएंगे। स्पिन डिपार्टमेंट में एक और गेंदबाज नूर अहमद भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। वहीं तेज गेंदबाजों के तौर पर नवीन जादराण और फजलहक फारुखी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान की बेस्ट प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

इब्राहिम जादराण, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई, गुलबदिन नईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, नवीन जादराण और फजलहक फारुखी।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की टीम को कम करके आंकना बड़ी भूल साबित हो सकती है। इसकी वजह यह है कि उनके पास जबरदस्त स्पिन और गेंदबाज हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी भी उनकी किसी से कम नहीं है। इसी वजह से वो बड़ी-बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications