KKR Players In Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब केवल तीन दिन रह गया है। बुधवार 19 दिसंबर को इस बार टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की आठ टॉप टीमें ही हिस्सा लेती हैं। इसी वजह से यहां पर मुकाबला काफी कड़ा हो जाता है। टीमों को इस ट्रॉफी को जीतने के लिए हर एक मैच में अपना बेस्ट देना होता है। हर एक खिलाड़ी भी चाहता है कि वो अपनी टीम के लिए इस टूर्नामेंट में बेस्ट खेल दिखाए। कई सारे आईपीएल टीमों के प्लेयर भी अपनी-अपनी टीमों के लिए इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे।
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के भी कुछ खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि वो केकेआर के तीन प्लेयर कौन-कौन से हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचा सकते हैं।
3.हर्षित राणा
हर्षित राणा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं। पहले वो टीम में नहीं थे लेकिन जब फाइनल स्क्वाड का ऐलान हुआ तो फिर जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से बाहर हो गए। ऐसे में हर्षित राणा को टीम में शामिल करना पड़ा। राणा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा खेल दिखाया था। जिस तरह की फॉर्म में वो हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में वो धमाल मचा सकते हैं।
2.रहमानुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। वो आईपीएल में केकेआर का हिस्सा हैं। गुरबाज के पास वो जबरदस्त हिटिंग क्वालिटी है। वो अपने लंबे-लंबे शॉट्स के लिए जाने जाते हैं। गुरबाज ने कई मैच अपने दम पर अफगानिस्तान को जिताए हैं। अगर अफगान टीम को इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर करना है तो फिर रहमानुल्लाह गुरबाज का चलना बेहद जरूरी होगा।
1.वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। इंडियन टीम में दोबारा वापसी के बाद उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। इसी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। अगर पिच उनके हिसाब से हुई तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रह सकता है और वो काफी विकेट चटका सकते हैं।