3 RCB के बल्लेबाज जो Champions Trophy में मचा सकते हैं तबाही, धाकड़ ओपनर भी शामिल

India v England - 5th T20I - Source: Getty
फिल साल्ट इस वक्त काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं

RCB Players In Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को होगा और इसमें कई सारे आईपीएल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। आरसीबी, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर समेत कई सारी टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने देशों की तरफ से इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। आरसीबी के कुछ बेहतरीन प्लेयर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे।

Ad

ऐसे में हम आपको उन तीन आरसीबी के खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी में काफी धुआंधार प्रदर्शन कर सकते हैं। इस लिस्ट में केवल एक ही भारतीय खिलाड़ी शामिल है।

3.लियाम लिविंगस्टोन

आरसीबी के लिए इस बार इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन भी खेलते हुए नजर आएंगे। आरसीबी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान लिविंगस्टोन को अपने स्क्वाड में शामिल किया था। लियाम लिविंगस्टोन के अंदर विस्फोटक बल्लेबाजी करने की क्षमता है। महज कुछ ही गेंद में वो मैच का पासा पलट सकते हैं। भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान उनके बल्ले से कुछ अच्छी पारियां आई थीं। वो एक खिलाड़ी होंगे जो चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के लिए धमाल मचा सकते हैं।

2.विराट कोहली

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसे देखकर लगता है कि अब विराट कोहली ने लय हासिल कर ली है। अब उनके बल्ले से लगातार बड़ी पारियां देखने को मिल सकती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को विराट कोहली से उनके बेस्ट परफॉर्मेंस की जरूरत होगी। अगर विराट कोहली का बल्ला चलता है तो फिर ना केवल टीम इंडिया बल्कि आईपीएल से पहले आरसीबी के लिए भी यह काफी अच्छा होगा।

Ad

1.फिल साल्ट

इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट इस वक्त काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है। साल्ट आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का हिस्सा हैं। ऐसे में आरसीबी फैंस भी यही उम्मीद करेंगे कि साल्ट कुछ बेहतरीन पारियां खेलें। इस बार फिल साल्ट से आईपीएल में काफी ज्यादा उम्मीदें रहेंगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications