3 Bangladesh Players Dangerous For Team India : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। वैसे तो भारतीय टीम बांग्लादेश से काफी मजबूत है। टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा रहा है। हालांकि कुछ ऐसे बांग्लादेश के खिलाड़ी हैं जो पहले मैच में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को इन खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है।
हम आपको बांग्लादेश के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
3.नाहिद राना
नाहिद राना लंबे कद के तेज गेंदबाज हैं और अक्सर अपनी पेस और बाउंस से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। आपको याद होगा कि जब भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ था तब नाहिद राना ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में वो टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। उनसे भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत है।
2.महमदुल्लाह
महमदुल्लाह बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। वो काफी लंबे समय से बांग्लादेश के लिए खेल रहे हैं। उनके पास अटैकिंग बल्लेबाजी करने की क्षमता है। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत तेजी से रन गति को बढ़ा सकते हैं। अगर वो क्रीज पर टिक गए तो फिर कम गेदों में काफी रन बना सकते हैं। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को उनके खिलाफ एक खास प्लानिंग के तहत उतरना होगा। टीम इंडिया के गेंदबाजों को उनसे सावधान रहने की जरूरत है।
1.मुस्तफिजुर रहमान
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे खड़ा खतरा हो सकते हैं। इसकी वजह यह है कि वो आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ काफी खेल चुके हैं। उन्हें हर एक भारतीय बल्लेबाज के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। वो टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ काफी सफल भी रहे हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा जैसे प्लेयर्स को दिक्कत भी होती है। ऐसे में मुस्तफिजुर टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।