Champions Trophy All Team Jersey Price: वनडे वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का कारवां शुरु होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस महाकुंभ के लिए सभी 8 टीमें तैयार हैं और वो सभी 19 फरवरी से शुभांरभ होने का इंतजार कर रही हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमें अपनी अलग नई जर्सी में नजर आएंगी। इसके लिए कुछ टीमों ने अपनी जर्सी का अनावरण कर दिया है। तो वहीं कुछ टीमों की जर्सी जारी होना बाकी है। फैंस अपनी फेवरेट टीम की जर्सी खरीदने और टीमों को सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं सभी टीमों की नई जर्सी की प्राइस और वो कहां से उपलब्ध होगी।
3.अफगानिस्तान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेल रही अफगानिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। इस टीम ने मिनी वर्ल्ड कप के लिए अपनी जर्सी को रिलीज कर दिया है। अफगान क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी वाली जर्सी की कीमत की बात करें तो ये आईसीसी की वेबसाइट पर 4500 भारतीय रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है।
2.पाकिस्तान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान टीम पाकिस्तान अपने घर में खिताब को डिफेंड करने उतरेगी। 2017 में आखिरी बार हुए मिनी वर्ल्ड कप को अपने नाम करने वाली पाकिस्तान की टीम इस बार खिताब को फिर से अपने पाले में करने उतरेगी। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की जर्सी पिछले ही दिनों अनावरण कर दी गई है। पाक टीम की जर्सी की कीमत भी 3500 भारतीय रुपये है। और ये आईसीसी की वेबसाइट पर मौजूद है।
1.भारत
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की नजरें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर टिकती हैं। इस खिताब को भारतीय टीम हर हाल में जीतने के इरादें से उतरेगी। टीम इंडिया की इस टूर्नामेंट के लिए जर्सी की बात करें तो वो पिछले ही दिनों रिलीज कर दी गई है। इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले जारी टीम इंडिया की जर्सी की कीमत 4500 भारतीय रूपये में आईसीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। नई जर्सी की कीमत करीब 6000 रुपये रखी गई है।
# आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमों की जर्सी का अनावरण नहीं किया है। अब ये टीमें अपनी जर्सी कब तक रिलीज करती हैं ये तो आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा। लेकिन इन टीमों की बाकी जर्सी की बात करें तो वो आईसीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है और सभी टीमों की जर्सी करीब 4500 रूपये के करीब है।