चैंपियंस ट्रॉफी का एंथम हुआ रिलीज, पॉपुलर सिंगर ने अपनी आवाज का बिखेरा जादू; फैंस ने भी किया रिएक्ट

आतिफ असलम
आतिफ असलम और चैंपियन ट्रॉफी की तस्वीर (photo credit: instagram/icc)

Champions Trophy Anthem: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जोर-शोर से टूर्नामेंट की तैयारियों में लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ-साथ क्रिकेटर्स भी अपनी-अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं, शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल एंथम को रिलीज किया गया।

Ad

चैंपियन ट्रॉफी का एंथम वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आईसीसी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर किया है। आईसीसी के इस वीडियो में भारत-पाकिस्तान समेत टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले तकरीबन सारे देशों के फैंस जोश में नजर आ रहे हैं। आप लोगों के दिमाग में चल रहा होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल सॉन्ग को किस सिंगर ने अपनी आवाज दी है, आगे हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी एंथम का वीडियो भी दिखाते हैं और सिंगर का नाम भी बताते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के एंथम में आतिफ असलम ने दी अपनी आवाज

चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल सॉन्ग में पाकिस्तान देश के मशहूर सिंगर आतिफ असलम ने अपनी आवाज दी है। वीडियो में वह खुद भी नजर आ रहे हैं। आतिफ असलम फैंस के साथ इस सॉन्ग को खूब एंजॉय कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Ad

इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में भारत और पाकिस्तान के फैंस भी आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी फैंस पर जमकर निशाना साधा है। एक भारतीय फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि सॉन्ग तुम्हारा है चैंपियन ट्रॉफी हमारी होगी।

फैंस ने किए ढेरों कमेंट्स (photo credit: instagram/icc)
फैंस ने किए ढेरों कमेंट्स (photo credit: instagram/icc)

याद दिला दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है। रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान हैं। उनके अलावा शुभमन गिल को उपकप्तान के तौर पर शामिल किया गया है। वहीं, रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी। यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications