धाकड़ खिलाड़ी की चोट पर आया अपडेट, चैंपियंस ट्रॉफी से हो चुके हैं बाहर; अब बड़ी सीरीज से भी कटेगा पत्ता!

1st ODI: South Africa v Pakistan - Source: Getty
1st ODI: South Africa v Pakistan - Source: Getty

PCB provides update on Saim Ayub: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा, क्योंकि प्रमुख ओपनर सैम अयूब टूर्नामेंट से पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए थे और अब लंबे समय के लिए बाहर हैं। अयूब को दाएं टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए इंग्लैंड भेजा गया। माना जा रहा था कि शायद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं हो पाए और इसी वजह से उनका चयन नहीं हुआ। अब पाकिस्तान ने सैम को लेकर अपडेट जारी किया है, जिसके बाद उनके न्यूजीलैंड टूर से भी बाहर होने की संभावना नजर आ रही है।

Ad

दरअसल, सैम अयूब को दक्षिण अफ्रीका दूर पर केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग के समय चोट लग गई थी और इसके बाद, वह उस मैच में बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए थे। इसके बाद, पीसीबी ने अपने स्टार खिलाड़ी को ट्रीटमेंट के लिए इंग्लैंड भेज दिया था कि शायद वहां जल्दी फिट हो जाएं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और मजबूरन अयूब को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा। अब पाकिस्तान को न्यूजीलैंड का दौरा मार्च में करना है और अयूब को फिट होने में अभी कुछ और समय लगेगा। इसी वजह से उनके न्यूजीलैंड दौरे पर खेलने की संभावना कई चीजों पर निर्भर करेगी, जिसकी जानकारी पीसीबी ने दी है।

सैम अयूब को लेकर PCB ने दिया अपडेट

शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक मीडिया रिलीज में सैम अयूब की रिकवरी के बारे में जानकारी दी और बताया,

"पाकिस्तान के ओपनर सैम अयूब अपने दाहिने टखने की फ्रैक्चर से ठीक होने में अच्छी प्रगति कर रहे हैं और इंग्लैंड में अपनी रिहैब प्रक्रिया जारी रखेंगे। व्यापक एमआरआई स्कैन, एक्स-रे और चिकित्सा आंकलन के बाद, सैम को (3 जनवरी से) 10 सप्ताह के लिए बाहर रखा गया है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए उनकी उपलब्धता सभी फिटनेस परीक्षणों और चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने पर निर्भर करेगी।"

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को होना है और इसके बाद पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। वहां पर पाकिस्तानी टीम को 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं। इस दौरे की शुरुआत 16 मार्च से होगी और 5 अप्रैल को आखिरी मैच खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications