पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ बल्लेबाज लंबे समय के लिए हुआ बाहर

Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's ODI Series: Game 2 - Source: Getty

Pakistan Star Batter Saim Ayub Injured Before Champions Trophy : दुनिया की टॉप टीमें इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुटी हैं। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट से पहले बड़ा झटका लग गया है। टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज सैम अयूब इंजरी की वजह से कम से कम 6 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। ऐसे में वो चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह से फिट हो पाएंगे या नहीं, इसको लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई है।

Ad

सैम अयूब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई। केपटाउन टेस्ट मैच के पहले दिन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते वक्त सैम अयूब इंजरी का शिकार हो गए थे। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि एमआरई और अन्य टेस्ट के बाद डॉक्टर्स ने सैम अयूब को छह हफ्ते के आराम की सलाह दी है। पीसीबी के एक ऑफिशियल ने कहा कि सैम अयूब के दाएं एंकल में फ्रैक्चर हो गया है और इसी वजह से उन्हें कम से कम छह हफ्ते का रेस्ट चाहिए।

Ad

सैम अयूब के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का मंडराया खतरा

आपको बता दें कि सैम अयूब पाकिस्तान के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फखर जमान की जगह जबसे उन्हें ओपनिंग का मौका मिला है, उन्होंने काफी शानदार खेल दिखाया है। खासकर वनडे मैचों में सैम अयूब ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। इसी वजह से अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो फिर पाकिस्तान के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा। दुबई और पाकिस्तान में इसके मुकाबले खेले जाएंगे। टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच दुबई में खेलेगी और बाकी मुकाबले पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में होंगे। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सैम अयूब अब चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह से फिट होकर मैदान में वापसी कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications