स्टार बल्लेबाज चोटिल होकर टेस्ट मैच से हुआ बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर भी मंडराया खतरा; जानें पूरा मामला

2nd ODI: South Africa v Pakistan - Source: Getty
2nd ODI: South Africa v Pakistan - Source: Getty

Saim Ayub Ruled out from SA vs PAK Second Test: पाकिस्तान की टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। वहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन हो रहा है। सीरीज के दूसरे टेस्ट की शुरुआत 3 जनवरी से केपटाउन में हुई। मैच के पहले दिन पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सैम अयूब बुरी तरह से चोटिल हो गए, जिसकी वजह से अब वो इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

Ad

दरअसल, यह वाकया दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान सातवें ओवर के दौरान देखने को मिला। इस ओवर की दूसरी गेंद पर रयान रिकेल्टन ने गली और बेकवर्ड पॉइंट की बीच से बाउंड्री की तरफ एक शॉट खेला। आमेर जमाल ने डाइव लगाकर गेंद को बाउंड्री तक पहुंचने से रोका। इसी दौरान पीछे से सैम अयूब भी गेंद को पकड़ने के लिए अचानक से रुके, जिससे उनका टखना मुड़ गया। इसके बाद वह काफी दर्द में दिखे। टीम के अन्य खिलाड़ी इस दौरान उनका हौसला बढ़ाते दिखे।

फिजियो ने मैदान पर आकर अयूब के टखने को देखा और फिर सहारे की मदद से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद अयूब को स्ट्रेचर के जरिए अस्पताल पहुंचा दिया गया। अब खबर सामने आई है कि अयूब चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा झटका

सैम अयूब की ये चोट कितनी गहरी है इसके बारे में अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है। लेकिन उनके चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान टीम की चिंता जरूर बढ़ गई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए ये टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है।

22 वर्षीय अयूब ने वनडे फॉर्मेट में अब तक अपने जोरदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने 9 मैचों में 64.37 की औसत से 515 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। आंकड़ों को देखते हुए पता चला रहा है कि अयूब किस कैटेगरी के बल्लेबाज हैं और वह चैंपियंस ट्रॉफी में कितने उपयोगी साबित हो सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान करने वाला है, जिसकी शुरुआत 20 फरवरी से होगी। पाकिस्तानी टीम मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में अपना टाइटल बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications