Champions Trophy के लिए ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग 11, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज हुए बाहर

India v Australia: Final - ICC Men
ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

Australia Best Playing 11 Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को होगा। हर एक टीम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भी इस मिनी विश्व कप को अपने नाम करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन पिछली दो चैंपियंस ट्रॉफी से अच्छा नहीं रहा है। टीम को टूर्नामेंट में एक भी जीत नहीं मिली है और इस बार भी उनकी टीम बहुत ज्यादा अच्छी नहीं दिखाई दे रही है। इसकी वजह यह है कि टीम के कई सारे दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही बाहर हो गए थे।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क समेत कई सारे दिग्गज टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इसी वजह से अब ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी कमजोर नजर आने लगी है। आइए जानते हैं कि स्टीव स्मिथ की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

Ad

सलामी बल्लेबाज के तौर पर ट्रैविस हेड के साथ मैथ्यू शॉर्ट नजर आएंगे। इसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान स्टीव स्मिथ खेलते हुए नजर आएंगे और चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। एलेक्स कैरी पांचवें नंबर पर खेलेंगे। फिर छठे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल नजर आएंगे। उनके ऊपर दारोमदार रहेगा कि वो मैच को अच्छी तरह से फिनिश करें।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में सबसे बड़ा पेंच तेज गेंदबाजी को लेकर फंसेगा। टीम के तीनों दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। इसी वजह से पूरी तरह से नया गेंदबाजी सेटअप नजर आएगा। जिसमें आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस और स्पेंसर जॉनसन जैसे गेंदबाज हैं। एडम जैम्पा स्पिनर की भूमिका में होंगे। ऑस्ट्रेलिया के पास जितने भी तेज गेंदबाज हैं उनके पास वनडे का बहुत अनुभव नहीं है और ये खिलाड़ी ज्यादातर टी20 क्रिकेट में माहिर हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में इनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन और एडम जैम्पा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications