AUS vs SA Match Washed Out : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। रावलपिंडी में लगातार बारिश हो रही थी और इसी वजह से टॉस भी नहीं हो पाया। काफी देर तक इंतजार किया गया और यह भी खबर आई कि अगर पाकिस्तान के समायनुसार 7:30 तक बारिश रुक जाती है तो फिर 20-20 ओवरों का भी मैच हो सकता है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और आखिर में लगातार बरसात की वजह से मैच को भी रद्द कर दिया गया। वहीं इस मैच के रद्द होने के बाद दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट मिले हैं जिसकी वजह से अब इस ग्रुप में सेमीफाइनल का समीकरण काफी बदल गया है।
मैच रद्द होने से बदला सेमीफाइनल का समीकरण
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अगर यह मुकाबला रद्द नहीं होता तो जो भी टीम जीत हासिल कर लेती वो लगभग सेमीफाइनल में जगह बना लेती। अगर हम पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉप पर है। उन्होंने 2 में से 1 मैच जीते हैं और 1 बेनतीजा हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी 2 में से 1 मैच जीते हैं और 1 बेनतीजा हुआ है। टीम दूसरे पायदान पर है। जबकि इंग्लैंड की टीम एक मैच में एक हार के साथ तीसरे और अफगानिस्तान चौथे पायदान पर है।
इंग्लैंड की टूर्नामेंट में वापसी की बनी संभावना
अब इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला क्वार्टरफाइनल की तरह हो गया है। इस मैच में जिस भी टीम को हार मिलेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं इंग्लैंड के सेमीफाइनल में जाने का रास्ता आज का मैच रद्द होने की वजह से खुल गया है। अगर वो अपने बचे हुए दोनों मैच जीत लेते हैं और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में से कोई भी एक टीम अपना आखिरी मैच हार जाती है तो फिर इंग्लैंड के सेमीफाइनल में जाने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे। इंग्लैंड को अब दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा यह भी दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अफगानिस्तान हरा दे। अगर अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से हार भी जाती है तब भी इंग्लैंड के आगे जाने के चांस रहेंगे।